उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ बने साझा संपर्क ऑफिस को बम से उड़ाया

By निखिल वर्मा | Published: June 16, 2020 02:43 PM2020-06-16T14:43:55+5:302020-06-16T14:49:28+5:30

उत्तर कोरिया ने सीमा पर उसके खिलाफ पर्चे भेजने से कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाने पर दक्षिण कोरिया के साथ सभी प्रकार के संपर्क माध्यमों को बंद करने की चेतावनी दी थी।

north korea blown up inter korean liaison office in kaesong near south korea border | उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ बने साझा संपर्क ऑफिस को बम से उड़ाया

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में पिछले 70 सालों से तनातनी चली आ रही है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकिम जोंग उन की बहन ने हाल में ही कहा था कि ‘दुश्मन’ दक्षिण कोरिया के साथ आगे का निर्णय सेना करे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया से दुश्मनी को और नहीं बढ़ाने और बातचीत की मेज पर लौटने की अपील की थी

उत्‍तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीमा से लगे संयुक्‍त औद्योगिक कॉम्‍प्‍लेक्‍स में बने संपर्क कार्यालय को विस्‍फोट करके उड़ा दिया है। उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई कार्यालय ध्वस्त करने और दक्षिण कोरिया के साथ सभी संचार लाइनें काटने की पुष्टि की है। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है।

इससे पहले उत्तर कोरिया की सेना ने मंगलवार को उन क्षेत्रों में वापस लौटने की धमकी दी है जिसे अंतर-कोरियाई शांति समझौते के तहत असैन्य क्षेत्र घोषित किया गया है। उत्तर कोरिया अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ परमाणु वार्ता रूकने के बाद से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया पर लगातार दबाव बनाना जारी रखे हुए है। 

किम की बहन ने दिए आदेश

कोरियन पीपल्स आर्मी के जनरल स्टाफ ने कहा कि जिन क्षेत्रों को दक्षिण कोरिया के साथ समझौते के बाद असैन्य क्षेत्र बनाया गया था, उन अनिर्दिष्ट सीमावर्ती क्षेत्रों में आगे बढ़ने की सत्तारूढ़ पार्टी की सिफारिशों की सेना समीक्षा कर रही है। इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन भी कह चुकी हैं कि किसोंग में सीमा से लगते हुए क्षेत्र में 'बेकार' पड़े अंतर-कोरियाई ‘संपर्क कार्यालय’ को खत्म कर दिया जाए और ‘दुश्मन’ दक्षिण कोरिया के साथ आगे का निर्णय सेना करे। 

कोरियाई देशों में बढ़ेगा तनाव

इसके बाद उत्तर कोरिया सेना किसोंग स्थित कार्यालय को बम से उड़ा दिया। उत्तर कोरिया अब सीमा पर तनाव कम करने के लिए 2018 में हुए द्विपक्षीय सैन्य समझौते से अपने हाथ पीछे खींच सकती है। उत्तर कोरिया ने हाल के महीनों में एक हद तक दक्षिण कोरिया के साथ सभी तरह के सहयोग को यह कहते हुए खत्म कर दिया है कि वाशिंगटन के साथ परमाणु समझौते में प्रगति नहीं हो रही है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने सोमवार को कहा था कि उत्तर कोरिया को दुश्मनी को बढ़ावा देना बंद करके बातचीत करनी चाहिए और किसी को भी शांति समझौते से पीछे नहीं हटना चाहिए। 

Web Title: north korea blown up inter korean liaison office in kaesong near south korea border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे