उत्तर कोरिया ने जापनी सागर में अज्ञात लक्ष्य पर दागी दुनिया की तेज गति वाली मिसाइल, दक्षिण कोरिया ने दावे में कही ये बात

By आजाद खान | Published: May 7, 2022 11:39 AM2022-05-07T11:39:12+5:302022-05-07T15:00:53+5:30

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया पहले ही परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की बात कह चुका है। ऐसे में वह लगातार मिसाइल दाग रहा है।

North Korea again fired an unknown missile today South Korea claims an unknown target has been targeted in the Sea of ​​Japan nuclear weapons | उत्तर कोरिया ने जापनी सागर में अज्ञात लक्ष्य पर दागी दुनिया की तेज गति वाली मिसाइल, दक्षिण कोरिया ने दावे में कही ये बात

उत्तर कोरिया ने जापनी सागर में अज्ञात लक्ष्य पर दागी दुनिया की तेज गति वाली मिसाइल, दक्षिण कोरिया ने दावे में कही ये बात

Highlightsउत्तर कोरिया ने फिर से जापान के सागर में एक अज्ञात मिसाइल को दागा है।इस बात की पुष्टी दक्षिण कोरियाई सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने की है। इससे पहले उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की धमकी भी दे चुका है।

सियोल:  आज उत्तर कोरिया द्वारा जापान के सागर में एक और अज्ञात मिसाइल को दागा गया है। इस बात की जानकारी दक्षिण कोरियाई सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है। आपको बता दें कि यह आज से तीन दिन पहले भी उत्तर कोरिया द्वारा एक अज्ञात मिसाइल दागी गई थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह मिसाइल किस और दागी गई है, लेकिन इसकी पुष्टी अधिकारियों ने की है। इससे पहले बुधवार को दक्षिण कोरिया ने यह दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने पूर्व की दिशा में एक अज्ञात मिसाइल को दागी है। दक्षिण कोरिया के साथ जापान के अधिकारियों ने भी बुधवार को उत्तर कोरिया द्वारा अज्ञात मिसाइल दागने की पुष्टी की थी। उत्तर कोरिया यह अज्ञात मिसाइल तब दाग रहा है जब वह पहले भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की धमकी दे चुका है। 

उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों का परीक्षण की जताई जा रही है आशंका

दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी समुद्र की ओर कम से कम एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र दागा है। इस हफ्ते में यह उत्तर कोरिया का दूसरा परीक्षण है तथा इससे संकेत मिलते हैं कि वह आने वाले हफ्तों में या महीनों में परमाणु परीक्षण कर सकता है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने अभी यह नहीं बताया कि क्या यह प्रक्षेपास्त्र बैलिस्टिक मिसाइल थी या यह कितनी दूर जाकर गिरी ?

इससे पहले भी  उत्तर कोरिया ने दागी है मिसाइल

इससे तीन दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी राजधानी प्योंगयांग से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। यह ताजा परीक्षण उत्तर कोरिया का इस साल का 15वां मिसाइल परीक्षण हो सकता है। ऐसे भी संकेत मिले हैं कि उत्तर कोरिया एक परमाणु परीक्षण स्थल पर सुरंगों को बहाल कर रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह परमाणु हथियारों का परीक्षण कर सकता है। 

भाषा इन्पुट के साथ

 

Web Title: North Korea again fired an unknown missile today South Korea claims an unknown target has been targeted in the Sea of ​​Japan nuclear weapons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे