चीन के अवैध विदेशी एजेंट के तौर पर काम करने के लिए नौ लोग आरोपित

By भाषा | Published: July 22, 2021 09:52 PM2021-07-22T21:52:50+5:302021-07-22T21:52:50+5:30

Nine people charged for acting as illegal foreign agents of China | चीन के अवैध विदेशी एजेंट के तौर पर काम करने के लिए नौ लोग आरोपित

चीन के अवैध विदेशी एजेंट के तौर पर काम करने के लिए नौ लोग आरोपित

वॉशिंगटन, 22 जुलाई न्यूयॉर्क में एक संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने बृहस्पतिवार को नौ लोगों को बिना औपचारिक पंजीकरण के चीन के विदेशी एजेंट के तौर पर काम करने के लिए आरोपित किया।

नौ लोगों में से दो पर न्याय में बाधा डालने और न्याय को बाधित करने के लिए षड्यंत्र रचने की खातिर भी आरोपित किया है।

आरोप के मुताबिक ये लोग चीन के एजेंट के तौर पर काम करते थे और अवैध एवं गोपनीय तरीके से अमेरिका के कुछ निवासियों का उत्पीड़न करते थे एवं धमकी देते थे ताकि उन्हें चीन लौटने के लिए मजबूर कर सकें। यह जानकारी ईस्टर्न डिस्ट्रिक ऑफ न्यूयॉर्क के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जैकलीन एम. कासुलिस ने दी।

उन्होंने कहा, ‘‘गैर पंजीकृत, विदेश के किसी एजेंट को अमेरिका की धरती पर गोपनीय तरीके से अमेरिकी निवासियों की निगरानी करने की अनुमति नहीं है और उनके अवैध आचरण पर अमेरिकी कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।’’

अभियोग पत्र के मुताबिक नौ लोगों ने जॉन डो एवं उनके परिवार को धमकी देने, उत्पीड़न करने और निगरानी करने में एक अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत हिस्सा लिया ताकि ‘‘ऑपरेशन फॉक्स हंट’’के तहत उन्हें चीन लौटने के लिए बाध्य किया जा सके। यह चीन के जनसुरक्षा मंत्रालय की पहल है जो चीन के कथित ‘‘भगोड़े’’ नागरिकों का पता लगाकर उन्हें अमेरिका सहित विदेशों से वापस लाने का प्रयास करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people charged for acting as illegal foreign agents of China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे