अपने इलाके में विंटर स्पोटर्स करवाने की खातिर गुरेज के युवाओं ने किया अनोखा काम, 8500 फुट की ऊंचाई पर बर्फ में कराए क्रिकेट टूर्नामेंट
By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 20, 2022 05:20 PM2022-01-20T17:20:10+5:302022-01-20T17:34:34+5:30
इस इलाके में बर्फ की वजह से जीवन बहुत कठिन होता है। ऐसे में यह गांव वालें ने एक मिसाल कायम किया है।

अपने इलाके में विंटर स्पोटर्स करवाने की खातिर गुरेज के युवाओं ने किया अनोखा काम, 8500 फुट की ऊंचाई पर बर्फ में कराए क्रिकेट टूर्नामेंट
जम्मू: समुद्रतल से करीब 8500 फुट की ऊंचाई पर एलओसी पर स्थित गुरेज इलाके के युवाओं ने अपने इलाके की अनदेखी और विंटर स्पोर्टस आयोजित करवाने की ठानी थी। वे अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बर्फ के बीच कई क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन कर पूरे विश्व का तो ध्यान अपनी ओर खींच लिया पर अभी तक प्रदेश प्रशासन का ध्यान उनकी ओर नहीं गया है। वे इसी कोशिश में थे।
पाकिस्तान से सटी इस गांव ने कुछ ऐसा किया जो बयान के बाहर है
आपको बता दें कि चारों तरह 3 से पांच फीट की बर्फ के बीच क्रिकेट तो क्या, आम आदमी चलना भी नहीं सोच सकता था। लेकिन पाकिस्तान से सटी एलओसी के गुरेज इलाके के मरकूट, अछूरा और बगटोर गांवों के युवाओं ने मिलकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है। हालांकि ऐसा करने के पीछे उनका मकसद ध्यान आकर्षित करने के अतिरिक्त रोष प्रकट करना भी था।
विंटर स्पोर्टस पर क्या मानना था गांव वालों का
दरअसल इन गांवों के नागरिकों का मानना था कि अगर पूरी कश्मीर वादी में विंटर स्पोर्टस आयोजित किए जा सकते हैं तो गुरेज घाटी में क्यों नहीं। क्षेत्र के एक स्थानीय सरपंच मुस्तफा लोन का कहना था कि गुरेज में साल में करीब 6 से 8 महीनों तक बर्फ जमी रहती है। यह इलाके विंटर स्पोर्टस के लिए भी बहुत ही बढ़िया माने जाते हैं।
अधिकारियों का ध्यान कुछ इस तरीके से खींचा
इस घाटी के लोगेां की बदकिस्मती यह है कि पिछले एक साल से वे विंटर स्पोर्टस करवाने की खतिर रोष प्रकट करने और अधिकारियों का ध्यान इस इलाके की ओर खींचने की खातिर कई बार क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन कर चुके हैं। लेकिन अधिकारियों के कानों पर फिलहाल जूं तक नहीं रेंग पाई है।