सावधान! बंदर देखते ही करें 570-524-2662 पर कॉल, 100 बंदरों वाले ट्रक से हादसे के बाद पुलिस ने जारी की गंभीर चेतावनी; पेटा बोली- हो सकते हैं वायरस से संक्रमण

By आजाद खान | Published: January 22, 2022 02:43 PM2022-01-22T14:43:45+5:302022-01-22T15:03:01+5:30

पेटा के मुताबिक, इन बंदरों के संपर्क में आने से लोग वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं। पुलिस बंदरों की तलाश में जुटी है।

news american police peta issued warning about three injured dangerous monkey said may affect from virus | सावधान! बंदर देखते ही करें 570-524-2662 पर कॉल, 100 बंदरों वाले ट्रक से हादसे के बाद पुलिस ने जारी की गंभीर चेतावनी; पेटा बोली- हो सकते हैं वायरस से संक्रमण

सावधान! बंदर देखते ही करें 570-524-2662 पर कॉल, 100 बंदरों वाले ट्रक से हादसे के बाद पुलिस ने जारी की गंभीर चेतावनी; पेटा बोली- हो सकते हैं वायरस से संक्रमण

Highlightsअमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक दुर्घटना के बाद तीन बंदरों के फरार होने की खबर सामने आई है।ये बंदर एक प्रयोगशाला में जा रहे थे तभी यह घटना घटी है।अमेरिकी पुलिस के साथ पेटा ने भी चेतावनी जारी की है।

डेनविले: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में 100 बंदरों को ले जा रहा एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद तीन बंदरों के लापता होने की बात सामने आई है। बता दें कि यह बंदर टेस्ट के लिए लैब जा रहे थे तभी यह घटना घटी है। पुलिस ने नागरिकों को सावधान रहने और कही भी बंदर दिखने पर तुरंत जानकारी देने को कहा है। पुलिस के मुताबिक, यह बंदर हादसे में घायल और डरे हुए है जिससे ये किसी पर भी हमला कर सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने एक हेल्पलाइन भी जारी किया है जिससे लोग इन बंदरों की जानरकारी दे पाएंगे। हालांकि अधिकारियों द्वारा बंदरों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है।

दुर्घटना के बाद फरार हुए बंदर

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक दुर्घटना हुई थी। पेनसिल्वेनिया राज्य पुलिस ट्रूपर एंड्रिया पेलाचिक ने ‘डेली आइटम’ को बताया कि इस दुर्घटना में 100 बंदरों को ले जा रही एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गई थी। इसके बाद उसमें सवार कई बंदर घायल भी हो गए थे। इस बीच तीन बंदरों के घायल अवस्था में फरार होने की खबर सामने आई है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कोई व्यक्ति या जानवर घायल हुआ है या नहीं। पुलिस ने घायल बंदरों की जानकारी मिलने के बाद इस नंबर 570-524-2662 पर संपर्क करने को कहा है। 

पेटा ने भी जारी की चेतावनी

पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने इस घटना के बाद लोगों को चेतावनी दी है। पेटा ने कहा कि ये बंदर प्रयोगशाला ले जाए जा रहे थे। संगठन ने इस बात पर भी जोर दिया कि वे इसके लिए बंदरों को पहले केज में बंद रखते हैं और फिर टेस्ट के लिए उन्हें तरह तरह के खतरों से गुजरना होता है। ऐसे में पहले वे खतरें में थे और अब उनके फरार होने से आम नागिरकों को उनके द्वारा हमला किए जाने का खतरा है। पेटा ने इन बंदरों से दूर रहने की सलाह दी है क्योंकि इससे आपको कई तरह की बीमारियां भी हो सकती है। संगठन ने कहा कि इनके संपर्क में आने से आप खतरनाक वायरस से भी संक्रमित हो सकते हैं। 

Web Title: news american police peta issued warning about three injured dangerous monkey said may affect from virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे