लाइव न्यूज़ :

Donald Trump Canada-Mexico: 100 और 300 अरब डॉलर की सब्सिडी?, और चाहिए तो अमेरिका में शामिल हो जाओ, डोनाल्ड ट्रंप ने पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको को दिया ऑफर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 09, 2024 11:24 AM

Donald Trump Canada-Mexico: हम मैक्सिको को लगभग 300 अरब अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देहम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? दुनिया भर के कई देशों को सब्सिडी दे रहे हैं।समान, तीव्र और निष्पक्ष अवसर मिले।

Donald Trump Canada-Mexico: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको को क्रमश: 100 अरब डॉलर और 300 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो इन दोनों देशों को अमेरिका का हिस्सा बन जाना चाहिए। ट्रंप (78) ने धमकी दी है कि अगर कनाडा और मैक्सिको ने अपने अपने क्षेत्रों से अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के प्रवाह को नहीं रोका तो वह दोनों देशों पर भारी शुल्क लगा देंगे। ट्रंप ने ‘एनबीसी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम कनाडा को हर साल 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सब्सिडी दे रहे हैं। हम मैक्सिको को लगभग 300 अरब अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए।

हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? अगर हम उन्हें सब्सिडी दे रहे हैं, तो उन्हें (अमेरिका का) एक राज्य बन जाना चाहिए।’’ अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रविवार के ‘टॉक शो’ में ट्रंप का यह पहला साक्षात्कार था। उन्होंने कहा, ‘‘हम मैक्सिको को सब्सिडी दे रहे हैं, हम कनाडा को सब्सिडी दे रहे हैं और हम दुनिया भर के कई देशों को सब्सिडी दे रहे हैं।

मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सभी को समान, तीव्र और निष्पक्ष अवसर मिले।’’ ट्रंप ने कुछ अमेरिकी सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) की इस टिप्पणी का खंडन किया कि शुल्क से अमेरिका को नुकसान होगा और आम वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे आम लोगों पर दबाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसका अमेरिकियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने हमारे लिए एक बेहतरीन अर्थव्यवस्था बनाई। अगर हमें युद्ध एवं अन्य चीजों के साथ शुल्क से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो मैं युद्ध का जवाब शुल्क (कर) से देना चाहूंगा। मैं यही कहूंगा कि आप लोग लड़ना चाहते हैं, तो अच्छी बात है आप लड़िए। लेकिन, आप दोनों ही अमेरिका को 100 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करेंगे।

अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो शुल्क के कई उद्देश्य हैं। मैं यह नहीं कहता कि आप उनका पागलों की तरह इस्तेमाल करें। मैं कहता हूं कि उनका सही तरीके से इस्तेमाल करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे देश को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे इस देश को पैसे मिलेंगे। हमें कभी भी पूरी ताकत से काम करने का मौका नहीं मिला क्योंकि हमने इससे पूर्व कोविड-19 महामारी से जंग लड़ी।

हमने इसे बहुत अच्छे से, सफलतापूर्वक निपटाया। जब मैंने सत्ता की बागडोर जो बाइडन (निवर्तमान राष्ट्रपति) को सौंपी थी, तो शेयर बाजार कोविड-19 महामारी के आने से ठीक पहले की तुलना में अधिक था। शुल्क (कर), अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि अर्थशास्त्र के बाहर अन्य चीजों को प्राप्त करने के लिए भी एक बहुत शक्तिशाली उपकरण है।’’

साक्षात्कार के दौरान ट्रंप से पूछा गया था, ‘‘क्या आप ये शुल्क लगाने जा रहे हैं या यह सिर्फ बातचीत की रणनीति है?’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। कनाडा और विशेष रूप से मैक्सिको से हमारे देश में लाखों लोग आ रहे हैं। मैंने दोनों (कनाडा और मैक्सिको के नेताओं) से बात की। मैंने जस्टिन ट्रूडो से बात की।

वह फोन पर बात होने के लगभग 15 सेकंड के भीतर ही ‘मार-ए-लागो’ (ट्रंप के स्वामित्व वाला निजी क्लब) के लिए रवाना हो गए। वह मार-ए-लागो में थे। हम रात्रिभोजन कर रहे थे और इस बारे में बात कर रहे थे।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने मैक्सिको के राष्ट्रपति और जस्टिन ट्रूडो से कहा, अगर यह नहीं रुका तो मैं आपके देश पर लगभग 25 प्रतिशत शुल्क लगाऊंगा।’’ 

टॅग्स :अमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपकनाडाMexico
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वनवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

विश्वLos Angeles wildfires: 16 की मौत, 100000 बेघर, 12000 आशियाने खाक?, 135-150 अरब अमेरिकी डॉलर नुकसान, 10 प्वाइंट में समझिए

विश्वUS: राष्ट्रपति के तौर पर इस दिन अंतिम भाषण देंगे जो बाइडन, जानिए तारीख और समय

विश्वUS: अमेरिका में भारतीय नागरिक ने रखी बाल यौन शोषण सामग्री, आरोप किया स्वीकार

विश्व"मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकता था लेकिन...", जो बाइडेन ने बताई राष्ट्रपति पद से हारने की वजह

विश्व अधिक खबरें

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस जाने वाले पहले अपराधी बने, हश मनी केस में बिना शर्त रिहाई की मिली सजा

विश्वJapan-Russia Bans: 335 वस्तु की सूची, 23 जनवरी से रूस को निर्यात नहीं?, जापान ने हांगकांग के 11, चीन के 7, तुर्की के 8 समूह को किया बैन!

विश्वLos Angeles fires: 10 की मौत और 10000 मकान और इमारत खाक?, नोरा फतेही ने घर खाली किया, प्रियंका चोपड़ा ने साझा कीं, देखें वीडियो

विश्वHottest Year Ever in 2024: टूटे सभी रिकॉर्ड, 2024 सर्वाधिक गर्म वर्ष?, वैश्विक औसत तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक, यहां देखें साल दर साल आंकड़े

विश्वLos Angeles Wildfires: हवाओं की वजह से आग की लपटें तेज, 180,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया; 7 की मौत