न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमित सभी मरीज हुए ठीक, तो खुशी से डांस करने लगीं प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न

By सुमित राय | Published: June 8, 2020 08:02 PM2020-06-08T20:02:35+5:302020-06-08T20:02:35+5:30

न्यूजीलैंड में कोरोना पीड़ित आखिरी मरीज के ठीक होने के बाद प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न खुशी से डांस करने लगी थी।

New Zealand declares It's Coronavirus free, PM Jacinda Ardern says did a little dance | न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमित सभी मरीज हुए ठीक, तो खुशी से डांस करने लगीं प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को बताया कि वह खुशी से डांस करने लगी थीं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsन्यूजीलैंड ने सोमवार को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए सभी घरेलू प्रतिबंधों को हटा दिए।न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के सभी मरीजों के ठीक होने के बाद लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया गया।पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि आखिरी मरीज के ठीक होने के बाद वह खुशी से डांस करने लगी थी।

न्यूजीलैंड ने सोमवार को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए सभी घरेलू प्रतिबंधों को हटा दिए। यह कदम उसके अंतिम कोविड-19 रोगी के ठीक होने के बाद उठाया गया। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अंतिम मरीज के भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद देश ने संक्रमण के प्रसार को रोक लिया है।

इस दौरान जेसिंडा अर्डन ने खुलासा किया कि जब उनको आखिरी मरीज के ठीक होने की जानकारी मिली तो वह डांस करने लगी थीं। दरअसल, जब उनसे न्यूजीलैंड के कोरोना फ्री होने की खबर सुनकर पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैंने अपनी बेटी नीव के साथ थोड़ा डांस किया।"

बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला फरवरी के अंतिम सप्ताह में आया था, लेकिन पिछले 17 दिनों में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया था। अब देश में किसी भी संक्रमित व्यक्ति का उपचार नहीं चल रहा है। जेसिंडा अर्डर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि न्यूजीलैंड ने पिछले 17 दिनों में 40,000 लोगों की जांच की है और पिछले 12 दिन से कोई अस्पताल में भी नहीं है।

देश को पूरी तरह से खोलने की सहमति

जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मध्यरात्रि से देश को खोलने के दूसरे चरण को लेकर सहमति दे दी है। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि फिलहाल के लिए हमने न्यूजीलैंड में वायरस के संचरण का उन्मूलन कर दिया है और यह उन्मूलन कोई एक बिंदु नहीं है बल्कि सतत प्रयास है।"

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दोबारा मामले सामने आएंगे लेकिन यह विफलता की निशानी नहीं होगी, यह इस वायरस की वास्तविकता है । लेकिन हमें पूरी तैयारी रखनी है। विशेषज्ञों का कहना है कि 50 लाख की आबादी वाले इस देश से संक्रमण खत्म होने के पीछे कई वजहे हैं।

जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन हटाने सहमति दे दी है। (फोटो सोर्स- एएफपीः
जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन हटाने सहमति दे दी है। (फोटो सोर्स- एएफपीः

बंद के कड़े नियम किए थे लागू

दक्षिण प्रशांत में स्थित होने की वजह से इस देश को यह देखने का मौका मिला कि दूसरे देशों में यह संक्रमण कैसे फैला और अर्डर्न ने तेजी से कदम उठाते हुए देश में संक्रमण की शुरुआत में ही बंद के कड़े नियम लागू किए और देश की सीमाओं को भी बंद कर दिया। न्यूजीलैंड में सिर्फ 1,500 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 22 लोगों की मौत हो गई।
(भाषा से इनपुट)

Web Title: New Zealand declares It's Coronavirus free, PM Jacinda Ardern says did a little dance

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे