कनाडा के बाद न्यूजीलैंड में अमेरिकी कट्टर दक्षिणपंथी समूह 'प्राउड ब्वॉयज' और 'द बेस' को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया

By भाषा | Published: July 1, 2022 10:20 AM2022-07-01T10:20:02+5:302022-07-01T10:29:53+5:30

प्राउड ब्वॉयज को आतंकवादी सूची में डालने के लिए गुरुवार को दिए स्पष्टीकरण में न्यूजीलैंड प्राधिकारियों ने कहा कि इस समूह की यूएस कैपिटल में छह जनवरी 2021 को हुए हिंसक हमले में संलिप्तता आतंकवाद का कृत्य है।

New Zealand declares American radical roups Proud Boys and The Bass as terrorist organizations | कनाडा के बाद न्यूजीलैंड में अमेरिकी कट्टर दक्षिणपंथी समूह 'प्राउड ब्वॉयज' और 'द बेस' को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया

कनाडा के बाद न्यूजीलैंड में अमेरिकी कट्टर दक्षिणपंथी समूह 'प्राउड ब्वॉयज' और 'द बेस' को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया

Highlightsइस घोषणा के बाद अब न्यूजीलैंड में इन्हें वित्त पोषण देना, इस समूहों में शामिल होना या इनसे जुड़ना गैरकानूनी हो गया हैप्राउड ब्वॉयज को पिछले साल कनाडा में आतंकवादी समूह घोषित किया गया था द बेस को ब्रिटेन, कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी समूह घोषित किया जा चुका है

वेलिंगटनः न्यूजीलैंड सरकार ने अमेरिका के घोर दक्षिणपंथी समूह ‘प्राउड ब्वॉयज’ और ‘द बेस’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। ये दो समूह इस्लामिक स्टेट समेत उन 18 समूहों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

इस घोषणा के बाद अब न्यूजीलैंड में इन्हें वित्त पोषण देना, इस समूहों में शामिल होना या इनसे जुड़ना गैरकानूनी हो गया है और प्राधिकारी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हालांकि, अमेरिकी समूह न्यूजीलैंड में इतने सक्रिय नहीं माने जाते है लेकिन दक्षिण प्रशांत देश 2019 में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में एक श्वेत वर्चस्ववादी द्वारा 51 मुसलमानों की हत्या के बाद से घोर दक्षिणपंथ से खतरों को लेकर ज्यादा सतर्क है।

अमेरिका में विदेश मंत्रालय केवल विदेशी समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित करता है, लेकिन प्राउड ब्वॉयज को पिछले साल कनाडा में आतंकवादी समूह घोषित किया गया जबकि द बेस को ब्रिटेन, कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी समूह घोषित किया जा चुका है।

प्राउड ब्वॉयज को आतंकवादी सूची में डालने के लिए गुरुवार को दिए स्पष्टीकरण में न्यूजीलैंड प्राधिकारियों ने कहा कि इस समूह की यूएस कैपिटल में छह जनवरी 2021 को हुए हिंसक हमले में संलिप्तता आतंकवाद का कृत्य है। वहीं, द बेस के लिए उन्होंने कहा कि इस समूह का मुख्य लक्ष्य ‘‘हिंसा को बढ़ाने में सक्षम चरमपंथियों के काडर को प्रशिक्षण’’ देना है। 

Web Title: New Zealand declares American radical roups Proud Boys and The Bass as terrorist organizations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे