न्यूयॉर्क में 'विपदा आपातकाल' घोषित; नए कोविड-19 वैरिएंट की लोगों को दी गई चेतावनी

By अनिल शर्मा | Published: November 27, 2021 11:52 AM2021-11-27T11:52:30+5:302021-11-27T12:22:01+5:30

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, सर्दियों में मामले बढ़ने के संकेत दिख रहे हैं। न्यू यॉर्क राज्य में अभी तक नए ‘ओमीक्रॉन' संस्करण का पता नहीं चला है, यह आ रहा है।'

new york governor kathy hochul declares disaster emergency over rising covid-19 infection rates | न्यूयॉर्क में 'विपदा आपातकाल' घोषित; नए कोविड-19 वैरिएंट की लोगों को दी गई चेतावनी

न्यूयॉर्क में 'विपदा आपातकाल' घोषित; नए कोविड-19 वैरिएंट की लोगों को दी गई चेतावनी

Highlightsन्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, सर्दियों में मामले बढ़ने के संकेत दिख रहे हैंन्यूयॉर्क में 'विपदा आपातकाल' आदेश 3 दिसंबर से प्रभावी होगा

न्यूयॉर्कः न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य में कोविड -19 मामलों में वृद्धि और इसके नए रूप ‘ओमीक्रॉन' के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को  'विपदा आपातकाल' घोषित कर दी। न्यूयॉर्क गवर्नर ने कहा कि राज्य में अभी तक नए वैरिएंट का पता नहीं चला है, लेकिन यह आ रहा है। आदेश 3 दिसंबर से प्रभावी होगा और 15 जनवरी के नवीनतम आंकड़ों के आधार पर पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

होचुल ने कहा, सर्दियों में मामले बढ़ने के संकेत दिख रहे हैं। न्यू यॉर्क राज्य में अभी तक नए ‘ओमीक्रॉन' संस्करण का पता नहीं चला है, यह आ रहा है।' इससे पहले  होचुल ने अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर वैक्सीन होल्डआउट्स को दोषी ठहराया था और कहा था कि अगर लोगों को शॉट्स मिलेंगे तो स्थिति बिगड़ने से बचा जा सकता है। 

कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप के सामने आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के एक नये स्वरूप के आने से कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उन्होंने बचाव के उपाय करने आरंभ कर दिए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है।

Web Title: new york governor kathy hochul declares disaster emergency over rising covid-19 infection rates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे