अमेरिका: सिख एटॉर्नी जनरल की पगड़ी पर कमेंट करने वाले शेरिफ ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: September 24, 2018 05:19 PM2018-09-24T17:19:48+5:302018-09-24T17:19:48+5:30

सौडिनो और चार अंडरशेरिफ ने शुकवार को इस्तीफा दिया। यह इस्तीफा रेडियो स्टेशन डब्ल्यूएनवाईसी द्वारा रिकॉर्डिंग को जारी करने के एक दिन बाद हुआ है।

new jersey sheriff resigns after accusation of racial comment on sikh attorney general | अमेरिका: सिख एटॉर्नी जनरल की पगड़ी पर कमेंट करने वाले शेरिफ ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है पूरा मामला

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

न्यूयॉर्क, 24 सितंबर: न्यूजर्सी काउन्टी के एक वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारी ने अमेरिका के पहले सिख अमेरिकी अटॉर्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल की पगड़ी को लेकर नस्ली टिप्पणी करने पर मचे हंगामे के बाद इस्तीफा दे दिया है।

बर्जन काउन्टी शेरिफ माइकल सौडिनो के 16 जनवरी के बयान को लेकर कई ऑडियो क्लिप डाले जाने के बाद हंगामा मचा। 

सौडिनो और चार अंडरशेरिफ ने शुकवार को इस्तीफा दिया। यह इस्तीफा रेडियो स्टेशन डब्ल्यूएनवाईसी द्वारा रिकॉर्डिंग को जारी करने के एक दिन बाद हुआ है।

सौडिनो ने गवर्नर मर्फी की ओर से राजनैतिक दबाव के बाद इस्तीफा दे दिया। डेमोक्रैट सौडिन्हो का यह तीसरा कार्यकाल था।

ऑडियो में सौडिनो को यह कहते सुना जा रहा है कि मर्फी ने ‘पगड़ी’ की वजह से ग्रेवाल को नियुक्त किया।

पगड़ी बनी वजह

सौडिनो ने ग्रेवाल का मर्फी द्वारा चयन किये जाने पर कहा, ‘‘उन्होंने बर्जन काउन्टी की वजह से ऐसा नहीं किया, बल्कि पगड़ी की वजह से किया।’’ 

ग्रेवाल उस वक्त बर्जन काउन्टी के अभियोजक थे।

ग्रेवाल ने इस्तीफे को बर्जन काउन्टी के शेरिफ के कार्यालय और विभिन्न समुदाय जिनकी यह सेवा करता है उसके बीच संबंधों में सुधार के लिये इसे पहला कदम बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारा काम वहीं नहीं रुकता। यह तथ्य कि एक शीर्ष अधिकारी अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के बारे में नस्ली टिप्पणी कर सकता है और कमरे में कोई भी उसे चुनौती नहीं देगा या उन्हें दुरुस्त करेगा, यह गंभीर चिंता पैदा करता है।’’ 

इस टिप्पणी को लेकर समूचे राज्य से निंदा हुई लेकिन सौडिनो ने शुरूआत में सिर्फ माफी मांगी थी और अपना पद छोड़ने का कोई उल्लेख नहीं किया था।

Web Title: new jersey sheriff resigns after accusation of racial comment on sikh attorney general

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे