नेपाल: 20 मिनट के अंतराल में दो बार आया भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

By भाषा | Published: May 31, 2020 04:59 PM2020-05-31T16:59:08+5:302020-05-31T16:59:08+5:30

नेपाल में 20 मिनट के अंतराल में दो बार मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि पहला भूकंप शनिवार को रात नौ बजकर 36 मिनट पर काठमांडू के पश्चिम में 75 किलोमीटर दूर धादिंग में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.8 थी। दूसरा भूकंप रात नौ बजकर 52 मिनट पर उसी केंद्र में आया। इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Nepal has two earthquakes in a span of 20 minutes | नेपाल: 20 मिनट के अंतराल में दो बार आया भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नेपाल में 20 मिनट के अंतराल में दो बार आया भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनेपाल में 20 मिनट के अंतराल में दो बार मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि पहला भूकंप शनिवार को रात नौ बजकर 36 मिनट पर काठमांडू के पश्चिम में 75 किलोमीटर दूर धादिंग में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.8 थी। दूसरा भूकंप रात नौ बजकर 52 मिनट पर उसी केंद्र में आया।

काठमांडू:नेपाल में 20 मिनट के अंतराल में दो बार मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि पहला भूकंप शनिवार को रात नौ बजकर 36 मिनट पर काठमांडू के पश्चिम में 75 किलोमीटर दूर धादिंग में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.8 थी। 

काठमांडू घाटी में भी और इसके आस पास भी भूकंप महसूस किया गया। दूसरा भूकंप रात नौ बजकर 52 मिनट पर उसी केंद्र में आया। इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आए भूकंपों से किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप में 9,000 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, भूकंप के अधिकेंद्र की गहराई लगभग 15 किमी नीचे थी। भूकंप के झटके चीन, भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए थे। 

बता दें, पिछले कुछ दिनों से भारत के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार (29 मई) को एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप आए। राष्ट्रीय राजधानी में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी थी। नसीएस के अनुसार पहला भूकंप 4.5 की मध्यम तीव्रता वाला था, जिसके झटके रात नौ बजकर आठ मिनट पर महसूस किये गये। 

भूकंप का केन्द्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। दूसरा भूकंप रात के 10 बजे आया, जो 2.9 की तीव्रता का था। रोहतक, दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कई बार कम तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं। 12 अप्रैल के बाद से दिल्ली में चार कम तीव्रता वाले भूकंप 12 अप्रैल (3.5), 13 अप्रैल (2.7), 10 मई (3.4) और 15 मई (2.2) को आये थे।

Web Title: Nepal has two earthquakes in a span of 20 minutes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे