नेपाल सरकार ने लॉकडाउन को 8 दिन बढ़ाने का किया फैसला, अब तक देश में सामने आ चुके हैं कोरोना वायरस के 9 मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2020 04:55 PM2020-04-06T16:55:23+5:302020-04-06T16:55:23+5:30

नेपाल में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि देश में कोरोना से अब तक कोई मौत का भी मामला सामने नहीं आया है।

Nepal Government has decided to extend the Coronavirus Lockdown in the country till 15th April | नेपाल सरकार ने लॉकडाउन को 8 दिन बढ़ाने का किया फैसला, अब तक देश में सामने आ चुके हैं कोरोना वायरस के 9 मामले

नेपाल सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक लागू कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत के पड़ोसी देश नेपाल ने लॉकडाउन को 8 दिन बढ़ाने का फैसला किया है।इससे पहले नेपाल सरकार ने देश में 7 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया था।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने लॉकडाउन को 8 दिन बढ़ाने का फैसला किया है। नेपाल सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक लागू कर दिया है।

इससे पहले नेपाल सरकार ने देश में 7 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया था, लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब इसे 15 अप्रैल तक लागू कर दिया गया है।

बता दें कि नेपाल में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुका है। नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक कोई मौत का भी मामला सामने नहीं आया है।

वहीं नेपाल के पड़ोसी भारत में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई है, जबकि 109 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में 3666 सक्रिय मामले हैं, जबकि 292 लोग ठीक हो चुक हैं।

Web Title: Nepal Government has decided to extend the Coronavirus Lockdown in the country till 15th April

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे