नेपाल ने भारत से कोविड-19 रोधी टीके की सुगम आपूर्ति के लिए कहा

By भाषा | Published: April 10, 2021 01:17 AM2021-04-10T01:17:27+5:302021-04-10T01:17:27+5:30

Nepal asks India for smooth supply of anti-Kovid-19 vaccine | नेपाल ने भारत से कोविड-19 रोधी टीके की सुगम आपूर्ति के लिए कहा

नेपाल ने भारत से कोविड-19 रोधी टीके की सुगम आपूर्ति के लिए कहा

काठमांडू, नौ अप्रैल नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली ने शुक्रवार को भारत के अपने समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत की और कोविड-19 रोधी टीके की सुगम आपूर्ति का अनुरोध किया।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि ज्ञवाली ने जयशंकर के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहयोग पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रयास तेज करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

एक बयान में कहा गया, ‘‘विदेश मंत्री ज्ञवाली ने कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग तथा कोविशील्ड टीके की दस लाख खुराक देने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।’’

ज्ञवाली ने जयशंकर से टीके की आपूर्ति के लिए जरूरी व्यवस्था का अनुरोध किया ताकि ज्यादा जोखिम वाले लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal asks India for smooth supply of anti-Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे