नेपाल: बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 22 घायल, भारत से प्रवासी श्रमिकों को लेकर लौट रही थी बस

By भाषा | Published: June 1, 2020 11:40 AM2020-06-01T11:40:45+5:302020-06-01T11:40:45+5:30

भारत से प्रवासी श्रमिकों को लेकर लौट रहा ये बस नेपाल के बंके जिले में हादसे की चपेट में आ गया। ये बस करीब 30 प्रवासी मजदूरों को नेपालगंज के रास्ते उनके गृह जिले सलयान ले जा रही थी।

Nepal 11 migrant workers killed in a road accident on East West Highway in Nepal | नेपाल: बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 22 घायल, भारत से प्रवासी श्रमिकों को लेकर लौट रही थी बस

नेपाल में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है, नेपाल के करीब 30 प्रवासी मजदूरों को नेपालगंज के रास्ते उनके गृह जिले सलयान जा रही थी बसघायलों में से चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है, लॉकडाउन के कारण भारत की सीमा पर फंसे हैं सैकड़ों नेपाली

काठमांडू: भारत से प्रवासी श्रमिकों को लेकर लौट रही एक बस के दक्षिणी नेपाल के एक इलाके में खड़े ट्रक से टकरा जाने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। ‘मायरिपब्लिका’ सामाचारपत्र ने जिला पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह हादसा रविवार को बंके जिले में हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े किए गए एक ट्रक से टकरा गई।

यह बस भारत से लौटे करीब 30 प्रवासी मजदूरों को नेपालगंज के रास्ते उनके गृह जिले सलयान ले जा रही थी। अखबार ने बताया कि सड़क पर पार्क किए गए ट्रक से बस के टकरा जाने से बस चालक समेत 11 यात्रियों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।

‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल, यातायात पुलिस बल और बंके सल्यानी समाज की टीम ने घायलों को बाहर निकाला और देर रात दो बजे उन्हें नेपालगंज स्थित भेरी अस्पताल लेकर आए। खबर में भेरी अस्पताल के हवाले से बताया गया कि घायलों में से चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सैकड़ों नेपाली जिनमें से अधिकतर मजदूर हैं, वे कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चलते भारत के साथ लगने वाली नेपाल की सीमा पर फंसे हुए हैं। ज्यादातर श्रमिक पश्चिमी नेपाल के हैं जो भारत में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे थे और घर लौटने की कोशिश कर रहे थे। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने के बाद से वे सीमा पर फंसे हुए थे। 

Web Title: Nepal 11 migrant workers killed in a road accident on East West Highway in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे