पाकिस्तान: पत्नी के जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल पर आएंगे नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 12, 2018 05:24 AM2018-09-12T05:24:08+5:302018-09-12T05:24:08+5:30

जेल में बंद नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मोहम्मद सफदर को बेगम कुलसुम के जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा किया जाएगा।

nawaz sharif daughter and son in law get parol to join kulsoom nawaz funeral | पाकिस्तान: पत्नी के जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल पर आएंगे नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद

फाइल फोटो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज की 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थीं और लंदन हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा था। कुलसूम नवाज गले के कैंसर से पीड़ित थीं। 

ऐसे में खबरो की मानें तो जेल में बंद नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मोहम्मद सफदर को बेगम कुलसुम के जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा किया जाएगा। नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम के जनाजे की नमाज से लेकर उन्हें दफनाए जाने तक तीनों पैरोल पर रिहा किए  ये तीनों सदस्य इन दिनों पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं।

गौरतलब है कि जुलाई में जेल जाने से पहले मरियम नवाज ने एक ऑडियो के जरिए लोगों से अपनी मां की सेहत के लिए दुआ करने की अपील की थी। अपने ऑडियो में मरियम ने कहा था- 'आप सभी को मालूम है कि मैं अपनी मां को गंभीर स्थिति में छोड़कर आई हूं। मैं अपने पिता नवाज शरीफ के साथ उनसे मिलने गयी थी। हम बेहोशी की हालत में उनसे मिले और जब हम वापस घर लौट रहे थे तो उन्होंने अपनी आंख खोली और हमारी तरफ देखा लेकिन बात नहीं कर सकीं। मैं चाहती हूं कि वह ठीक हो जाएं और मैं उन्हें गले लगा सकूं।'

आपको बता दें, लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर रावलपिंडी के आदियाला जेल में क्रमश: दस वर्ष, सात वर्ष और एक वर्ष कैद की सजा भुगत रहे हैं।

Web Title: nawaz sharif daughter and son in law get parol to join kulsoom nawaz funeral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे