अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाटो नेताओं ने उड़ाई खिल्ली, कैमरे में हुए कैद

By भाषा | Published: December 4, 2019 05:37 PM2019-12-04T17:37:24+5:302019-12-04T17:37:24+5:30

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से पूछ रहे हैं, ‘‘क्या इसीलिए आपको देर हुई ?’’ इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बोलते हैं, ‘‘उन्हें (ट्रंप) इसलिए देरी हुई क्योंकि उन्हें संवाददाता सम्मेलन में 40 मिनट लगे।’’

NATO leaders imprisoned on camera for mocking Donald Trump | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाटो नेताओं ने उड़ाई खिल्ली, कैमरे में हुए कैद

File Photo

ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस और नीदरलैंड के नेता बुधवार को नाटो के सम्मेलन के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया को दिए गए लंबे चौड़े बयान का मजाक बनाते हुए कैमरे में कैद हो गए। मेजबान ब्रिटेन की ओर से बकिंघम पैलेस में लगाए गए कई कैमरों में मंगलवार शाम की यह घटना कैद हो गयी और कनाडा के ‘सीबीसी’ द्वारा इसे प्रसारित किए जाने के बाद वाटफोर्ड में पश्चिमी देशों के सम्मेलन का सुर भी तय हो गया।

वीडियो में मजाकिया बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से पूछ रहे हैं, ‘‘क्या इसीलिए आपको देर हुई ?’’ इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बोलते हैं, ‘‘उन्हें (ट्रंप) इसलिए देरी हुई क्योंकि उन्हें संवाददाता सम्मेलन में 40 मिनट लगे।’’

सम्मेलन से पहले मैंक्रों की ट्रंप से हुई बातचीत के बाद मीडिया के सवालों का लंबा दौर चला था क्योंकि नेताओं ने नाटो की रणनीति को लेकर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए हैं । वीडियो में मैक्रों जब घटना के बारे में बता रहे थे तो ब्रिटेन की शहजादी एनी और डच (नीदरलैंड) प्रधानमंत्री मार्क रूट देख रहे थे और फ्रांस के नेता भी कुछ कह रहे थे।

ट्रूडो ने कहा, ‘‘ओह, हां, उन्होंने ऐलान किया है...आपने उनकी टीम की बयानबाजी देख ली है।’’ पिछले साल नाटो की बैठक में भी उन्होंने (ट्रंप ने) वही किया था। ट्रंप ने सम्मेलन के सामान्य नियम कायदे को ताक पर रखा और सहयोगी नेताओं के साथ उपस्थिति के बारे में कई जवाब देकर दुनिया भर की मीडिया में सुर्खियां बनायी थी।

ट्रंप ने नाटो के बारे में मैंक्रों के बयान की आलोचना की थी और कहा था कि यूरोपीय देश सैन्य जरूरतों के लिए पर्याप्त खर्च नहीं कर रहे । तीन घंटे तक बंद कमरे में नाटो के 29 नेताओं की चर्चा के बाद ट्रंप बुधवार को एक बार फिर संवाददाता सम्मेलन करेंगे और अपनी एकजुटता को लेकर बयान जारी करेंगे। 

Web Title: NATO leaders imprisoned on camera for mocking Donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे