'सूर्य स्पर्श' के लिए के लिए NASA का मिशन टला, ये है वजह

By भाषा | Published: August 11, 2018 04:43 PM2018-08-11T16:43:43+5:302018-08-11T16:43:43+5:30

अधिकारियों ने बताया कि विलंब के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन प्रक्षेपण से कुछ मिनटों पहले गैसीय हीलियम अलार्म बजने के बाद इसे टाला गया।

NASA's mission for 'sun touch' is postponed | 'सूर्य स्पर्श' के लिए के लिए NASA का मिशन टला, ये है वजह

'सूर्य स्पर्श' के लिए के लिए NASA का मिशन टला, ये है वजह

टम्पा, 11 अगस्त: नासा ने तारों के चमचमाते वातावरण और उसके रहस्यों का खुलासा करने के लिए सूर्य की ओर सीधे उड़ान भरने वाले अपनी तरह के पहले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण कल तक के लिए टाल दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विलंब के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन प्रक्षेपण से कुछ मिनटों पहले गैसीय हीलियम अलार्म बजने के बाद इसे टाला गया।

इंजीनियर इसकी जांच के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं। नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के प्रमुख थॉमस जुर्बुचेन ने कहा कि यह मिशन एजेंसी का ‘‘रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मिशन’’ में से एक है। नासा ने कहा कि यदि प्रक्षेपण के लिए 60 प्रतिशत स्थितियां अनुकूल होती है तो रविवार को तड़के स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 31 मिनट पर प्रक्षेपण किया जा सकता है।

इतिहास में पहली बार सूर्य के करीब आकर मानव रहित जांच का मुख्य उद्देश्य परिमंडल, सूर्य के आसपास के असामान्य वातावरण के रहस्यों का खुलासा करना है।

Web Title: NASA's mission for 'sun touch' is postponed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NASAनासा