श्रीलंका सीरियल ब्लास्टः चर्च और होटल में हुए 6 धमाकों में 156 लोगों की मौत, 35 विदेशी भी शामिल

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 21, 2019 10:27 AM2019-04-21T10:27:41+5:302019-04-21T13:34:40+5:30

श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर चर्च और होटल में कई धमाके हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 6 धमाकों में अबतक 156 लोगों की मौत हो गई। करीब 400 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Multiple explosions in Colombo and other parts of Sri Lanka on Ester Sunday, Top Updates | श्रीलंका सीरियल ब्लास्टः चर्च और होटल में हुए 6 धमाकों में 156 लोगों की मौत, 35 विदेशी भी शामिल

श्रीलंका के चर्च और होटलों में 6 जगहों पर सीरियल बम धमाके

ईस्टर संडे के मौके पर श्रीलंका के कई चर्च और होटल बम धमाकों से दहल उठे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल छह धमाके हुए। इनमें तीन धमाके चर्च में और तीन धमाके बड़े होटलों में हुए। धमाकों में 156 लोगों की मौत हो गई और करीब 400 लोग घायल हो गए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि भारत श्रीलंका में लगातार हुए छह विस्फोटों के बाद हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी ने भी हमले की निंदा की है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक इन धमाकों में 156 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 35 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. करीब 400 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 80 की हालत गंभीर है। मौके पर सुरक्षा बल पहुंच चुका है और जांच जारी है। फिलहाल इन धमाकों के पीछे के हाथ का पता नहीं चल सका है।

पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान रविवार को हुआ। उन्होंने बताया कि इनमें से एक विस्फोट कोलंबो के कोचचीकाडे के सेंट एंथनी गिरजाघर में हुआ। 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि श्रीलंका के जिन स्थानों पर धमाके हुए उनमें शांगरी-ला होटल, सिनेमन ग्रैंड होटल और किंग्सबेरी होटल शामिल हैं। इसके अलावा कोलंबो, निगोम्बो और बेटिकलोआ की चर्च पर भी धमाके हुए हैं। लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि भारत श्रीलंका में लगातार हुए छह विस्फोटों के बाद हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है। स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार सम्पर्क में हूं। हम स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।’’


English summary :
Today's Top Breaking News: Serial Bomb Blast in many areas of Sri Lanka took place on Easter Sunday. According to media reports, these explosions have been done at different places including the church and hotels.


Web Title: Multiple explosions in Colombo and other parts of Sri Lanka on Ester Sunday, Top Updates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे