महातिर मोहम्मद को झटका, मलेशिया के राजा ने पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को नया पीएम नियुक्त किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 29, 2020 02:47 PM2020-02-29T14:47:30+5:302020-02-29T15:03:55+5:30

मलेशिया के नेता महातिर मोहम्मद ने इशारा किया कि वह पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ मिलेंगे, जिसका नेतृत्व उन्होंने प्रतिद्वंद्वी अनवर इब्राहिम के साथ किया था। इस बीच मलेशिया के राजा ने महातिर मोहम्मद की सत्ता में वापसी करने की कोशिशों पर पानी फेरते हुए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मुहइद्दीन यासीन को नियुक्त कर दिया है। 

Muhyiddin Yassin will be Malaysia’s next prime minister Mahathir Mohamad | महातिर मोहम्मद को झटका, मलेशिया के राजा ने पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को नया पीएम नियुक्त किया

मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

Highlightsमहातिर ने अपनी सरकार गिराने की नाकाम कोशिश के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महातिर ने कहा कि उन्होंने अनवर के अलायंस ऑफ होप के नेताओं के साथ शनिवार को मुलाकात की।

मलेशिया में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि उम्र अधिक होने के कारण वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं। 

पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को शुक्रवार को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया। शाही अधिकारियों ने यह जानकारी दी जो महातिर मोहम्मद के शासन के खात्मे और घोटालों के आरोपों से घिरी पार्टी के सत्ता में लौटने के संकेत देती है।

राजमहल के अधिकारियों ने बताया कि मोहिउद्दीन रविवार को पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ महातिर के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने और सुधारवादी सरकार के गिरने के बाद एक हफ्ते तक चले सियासी संकट के भी समाप्त होने की संभावना है।

मलेशिया के नेता महातिर मोहम्मद ने इशारा किया कि वह पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ मिलेंगे, जिसका नेतृत्व उन्होंने प्रतिद्वंद्वी अनवर इब्राहिम के साथ किया था। इस बीच मलेशिया के राजा ने महातिर मोहम्मद की सत्ता में वापसी करने की कोशिशों पर पानी फेरते हुए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मुहइद्दीन यासीन को नियुक्त कर दिया है। 

महातिर ने अपनी सरकार गिराने की नाकाम कोशिश के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महातिर ने कहा कि उन्होंने अनवर के अलायंस ऑफ होप के नेताओं के साथ शनिवार को मुलाकात की और अब उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या है। बहरहाल, महातिर ने अपने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि वह पूर्व गठबंधन को फिर से बहाल कर रहे हैं जिसने 2018 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी।

मलेशिया के राजा ने यहां के वयोवृद्ध नेता महातिर मोहम्मद को बृहस्पतिवार को राजमहल बुलाया था। इससे यह चर्चा गरम है कि प्रधानमंत्री पद पर वापसी के लिए उनके पास पूरा समर्थन था। महातिर ने अपनी सरकार गिराने की नाकाम कोशिश के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

राजमहल पहुंचे 94 वर्षीय महातिर ने संवाददाताओं से कोई बात नहीं की। इससे पहले राजा ने सांसदों से बात की थी और यह पता लगाने की कोशिश की थी कि वे प्रधानमंत्री पद के लिए किस व्यक्ति का समर्थन करते हैं, या फिर वे नए सिरे से चुनाव चाहते हैं। इसी के बाद यह बैठक हो रही है। महातिर यदि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह एक बड़ी बात होगी।

Muhyiddin Yassin to be the next Prime Minister of Malaysia: Reuters. (file pic) pic.twitter.com/zoBXV4k1k5

— ANI (@ANI) February 29, 2020

 

Web Title: Muhyiddin Yassin will be Malaysia’s next prime minister Mahathir Mohamad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे