चीन को लगा झटका, भारत समर्थित मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने प्रचंड जीत के साथ की वापसी

By भाषा | Published: April 7, 2019 04:04 PM2019-04-07T16:04:33+5:302019-04-07T16:06:52+5:30

Mohammad Nasheed oncne again won election after abdullah yamin looses in electio | चीन को लगा झटका, भारत समर्थित मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने प्रचंड जीत के साथ की वापसी

image source- The Hindu

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने निर्वासन से लौटने के केवल पांच महीने बाद चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करते हुए रविवार को सुधार करने और सरकारी भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद (51) ने राष्ट्रीय संसद के शीर्ष पद पर जबरदस्त वापसी की है। उनकी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने 87 सदस्यीय सदन में दो तिहाई बहुमत हासिल किया।

नशीद ने वादा किया कि वह उनकी पार्टी को मिले जनादेश का इस्तेमाल हिंद महासागर के इस द्वीप में स्थिरता और लोकतंत्र के नए युग की शुरुआत करने में करेंगे। उन्होंने रविवार को राजधानी माले में समर्थकों से कहा, ‘‘हमारा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य सरकार में शांति लाना है।’’

नशीद के चिर प्रतिद्वंद्वी और निरंकुश पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन को पांच साल के कार्यकाल के बाद सत्ता से बेदखल होने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसके बाद शनिवार का चुनाव जनमत का पहला परीक्षण है।

यामीन धन शोधन और गबन के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने सितंबर के राष्ट्रपति चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल की थी जिसके बाद नशीद देश लौटे। यामीन ने नशीद को चुनाव लड़ने से रोक दिया था। भाषा गोला रंजन रंजन

Web Title: Mohammad Nasheed oncne again won election after abdullah yamin looses in electio

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे