मोदी ने श्रीलंका में चुनाव जीतने पर राजपक्षे को बधाई दी, भारत आने का दिया निमंत्रण

By भाषा | Published: November 17, 2019 11:30 PM2019-11-17T23:30:07+5:302019-11-18T06:00:22+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ट्वीट कर बताया कि श्रीलंकाई नेता ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया तथा विकास एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ करीबी रूप से काम करने की इच्छा जतायी। मोदी ने राजपक्षे को भारत आने का निमंत्रण दिया।

Modi congratulates Rajapaksa on winning elections in Sri Lanka, invites him to visit India | मोदी ने श्रीलंका में चुनाव जीतने पर राजपक्षे को बधाई दी, भारत आने का दिया निमंत्रण

भारत के लोगों और अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि राजपक्षे के सक्षम नेतृत्व में श्रीलंका के लोग शांति एवं समृद्धि के पथ पर और आगे बढ़ेंगे।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोटबाया राजपक्षे को फोन पर बधाई दीश्रीलंका में रविवार को घोषित हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में राजपक्षे ने जीत हासिल की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के लिये गोटबाया राजपक्षे को फोन पर बधाई दी और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। श्रीलंका में रविवार को घोषित हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में राजपक्षे ने जीत हासिल की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ट्वीट कर बताया कि श्रीलंकाई नेता ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया तथा विकास एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ करीबी रूप से काम करने की इच्छा जतायी। मोदी ने राजपक्षे को भारत आने का निमंत्रण दिया।

पीएमओ ने कहा, ‘‘निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया।’’ भारत के लोगों और अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि राजपक्षे के सक्षम नेतृत्व में श्रीलंका के लोग शांति एवं समृद्धि के पथ पर और आगे बढ़ेंगे। इससे पहले मोदी ने टि्वटर पर श्रीलंका के नेता को बधाई देते हुए कहा था कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिये आपको बधाई गोटबाया। मैं, दोनों देशों और इनके नागरिकों के बीच घनिष्ठ तथा भाइचारे पूर्ण संबंधों को और अधिक मजबूत करने व क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिये आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।” 

Web Title: Modi congratulates Rajapaksa on winning elections in Sri Lanka, invites him to visit India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे