‘मिनारी’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

By भाषा | Published: March 1, 2021 11:50 AM2021-03-01T11:50:53+5:302021-03-01T11:50:53+5:30

'Minari' won Golden Globe Award for Best Foreign Film | ‘मिनारी’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

‘मिनारी’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

लॉस एंजिलिस, एक मार्च कोरियाई प्रवासी परिवार की कहानी को दर्शाती फिल्म ‘मिनारी’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है।

हालांकि फिल्म को विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ।

ग्लोब्स का आयोजन करने वाली संस्था हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) को कई शख्सियतों की आलोचना का सामना करना पड़ा।

उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी कंपनियों ए 24 और प्लान बी ने क्रमश: फिल्म का निर्माण और उसमें पैसा लगाया है।

फिल्म में स्टीवन येउन, हान ये-री, अलान किम, नोएल काते चो, यून युह-जुंग और विल पैटन जैसे सितारों ने अभिनय किया है। ली आइजैक चुंग ने इसका निर्देशन किया है।

पुरस्कार जीतने पर फिल्मकारों ने ‘मिनारी’ की टीम का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Minari' won Golden Globe Award for Best Foreign Film

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे