माली में संयुक्त राष्ट्र शिविर पर आतंकवादी हमला, 10 शांतिरक्षकों की मौत

By भाषा | Published: January 21, 2019 08:37 AM2019-01-21T08:37:09+5:302019-01-21T08:37:09+5:30

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने किदल क्षेत्र के ऑगेलहॉक शिविर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाए जाने की अपील की।

Militant attack on UN camp in Mali, death of 10 peacekeepers | माली में संयुक्त राष्ट्र शिविर पर आतंकवादी हमला, 10 शांतिरक्षकों की मौत

फाइल फोटो

पूर्वी माली में संयुक्त राष्ट्र शिविर पर रविवार को बंदूकधारियों के एक हमले में चाड के 10 शांतिरक्षकों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने किदल क्षेत्र के ऑगेलहॉक शिविर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाए जाने की अपील की।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘चाड के 10 शांतिरक्षकों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए।’’

दुजारिक ने मृतक संख्या की सटीक जानकारी नहीं देते हुए कहा, ‘‘माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन (एमआईएनयूएसएमए) बलों ने करारा जवाब दिया और कई हमलावर मारे गए।’’

माली में संयुक्त राष्ट्र के दूत महमत सालेह अनादिफ ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘‘एमआईएनयूएसएमए बलों के शांतिरक्षकों ने कई सशस्त्र वाहनों से आए हमलावरों का बहादुरी से सामना किया।’’

उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवादियों की ‘‘अराजकता फैलाने की मंशा को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद को नष्ट करने के लिए सभी बलों को मिलकर तत्काल, ठोस कार्रवाई करनी होगी।

Web Title: Militant attack on UN camp in Mali, death of 10 peacekeepers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे