अमेरिकी विदेश मंत्री और इजराइल के पीएम की बैठक तय, सीरिया से अमेरिकी सैनिक बुलाने का विरोध करेंगे नेतन्याहू

By भाषा | Published: December 28, 2018 04:52 PM2018-12-28T16:52:50+5:302018-12-28T16:52:50+5:30

नेतन्याहू इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर निकलने और अमेरिकी दूतावास यरूशलम स्थानांतरित करने से खुश थे लेकिन पिछले सप्ताह ट्रंप की उस घोषणा से नेतन्याहू को झटका लगा है।

Mike Pompeo will meet Israel PM Netanyahu on DOnald Trump decision on Syria | अमेरिकी विदेश मंत्री और इजराइल के पीएम की बैठक तय, सीरिया से अमेरिकी सैनिक बुलाने का विरोध करेंगे नेतन्याहू

अमेरिकी विदेश मंत्री और इजराइल के पीएम की बैठक तय, सीरिया से अमेरिकी सैनिक बुलाने का विरोध करेंगे नेतन्याहू

अमेरिकी सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने की तैयारियों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले हफ्ते इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ब्राजील में मुलाकात करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

पोम्पिओ और नेतन्याहू ब्राजील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के नववर्ष पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। 

नेतन्याहू इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर निकलने और अमेरिकी दूतावास यरूशलम स्थानांतरित करने से खुश थे लेकिन पिछले सप्ताह ट्रंप की उस घोषणा से नेतन्याहू को झटका लगा है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह युद्धग्रस्त सीरिया से अपने दो हजार सैनिक वापस बुला रहे हैं। इज़राइल के लिये अमेरिकी सैनिकों की सीरिया में तैनाती काफी अहम है, क्योंकि वह इसे अपने प्रतिद्वंद्वी ईरान से बचाव और रूस के दबदबे को कम करने के लिये सहयोग के तौर पर देखता है। 

हालांकि, इज़राइल का कहना है कि वह ट्रंप के इस फैसले का सम्मान करता है।

सीरिया में कई पक्ष लड़ रहे हैं। इज़राइल भी ईरान और हिज्बुल्ला और उसके सहयोगियों को निशाना बनाने की बात कहकर वहां सैंकड़ों हमले कर चुका है। 

बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों के वतन वापस लौटने का एलान किया था। उनके इस फैसले से कुर्द लड़ाके बहुत ही नाराज बताये जा रहे हैं। सीरिया से लगभग 2000 अमेरिकी सैनिक वापस लौटेंगे। 

Web Title: Mike Pompeo will meet Israel PM Netanyahu on DOnald Trump decision on Syria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे