मेक्सिको के दो राज्यों में ढेर में पड़े मिले 30 शव, पुलिस को गैंगवार का शक, जांच जारी

By भाषा | Published: June 27, 2020 10:35 AM2020-06-27T10:35:55+5:302020-06-27T10:35:55+5:30

मेक्सिको में बेलगाम होते अपराधिक हिंसा का एक अलग रूप देखने को मिला है। यहां दो अलग-अलग राज्यों में पुलिस में 30 शव मिले हैं। साथ ही 24 बंदूकधारियों द्वारा पुलिस पर हमला करने का भी मामला सामने आया है।

Mexico Police found 30 dead bodies in two northern states | मेक्सिको के दो राज्यों में ढेर में पड़े मिले 30 शव, पुलिस को गैंगवार का शक, जांच जारी

मेक्सिको में पुलिस को मिले 30 शव (फोटो- एएफपी)

Highlightsमेक्सिको पुलिस को दो राज्यों में मिले 30 शव, केवल फ्रेसनिलो शहर में 14 लोगों के शवपुलिस को गैंगवार का शक, मामले की जांच अभी जारी है, इस बीच पुलिस पर भी हमला हुआ

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में संगठित अपराध हिंसा का चौंकाने वाला और नृशंस रूप देखने को मिला है जहां पुलिस को दो राज्यों में 30 लोगों के शव पड़े मिले हैं। पुलिस ने बताया कि जाकाटेकस के फ्रेसनिलो शहर में 14 लोगों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। इसी बीच, बंदूकधारियों ने मेक्सिको सिटी के पुलिस प्रमुख के बख्तरबंद वाहन पर हमला कर दिया।

24 बंदूकधारियों ने मेक्सिको शहर पुलिस प्रमुख उमर गारसिया हरफुच पर .50 कैलिबर स्नाइपर रायफलों और ग्रेनेड से घात लगाकर हमला किया। इस हमले में हरफुच घायल हो गए। इस दौरान उनके दो सुरक्षाकर्मियों और पास से गुजर रही एक महिला की मौत हो गई। जाकाटेकस पुलिस ने सड़क किनारे पड़े शवों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन तस्वीरों में दिख रहा है कि शवों को कंबलों में लपेटकर और टेप से बांधकर फेंका गया है।

यह जानकारी शुक्रवार को मिली। इससे पहले पुलिस ने बताया कि उसे सिनालोआ राज्य के कुलियाकान शहर में एक ग्रामीण क्षेत्र के निकट एक छोटे ट्रक में सैन्य वर्दी पहने सात लोगों के शव मिले।

इसके निकट के क्षेत्र में भी पुलिस को नौ लोगों के शव मिले, जिनमें से कम से कम एक शव के पास से रायफल मिली है। राज्य पुलिस प्रमुख क्रिस्टोबल कास्टानेडा ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से यह इलाके में दो संगठित समूहों के बीच हुए संघर्ष का मामला है।’

Web Title: Mexico Police found 30 dead bodies in two northern states

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे