रूसी जासूस मारिया बूटीना ने कबूला गुनाह, अमेरिकी कोर्ट में स्वीकार रिपब्लिकन एजेंट के साथ मिलकर की थी जासूसी

By पल्लवी कुमारी | Published: December 11, 2018 08:12 AM2018-12-11T08:12:29+5:302018-12-11T08:12:29+5:30

अमेरिकी सरकार ने मारिया पर एक रूसी अधिकारी और दो अमेरिकी नागरिकों के साथ काम करने का आरोप लगाया है, जो शक्तिशाली एनआरए लॉबी समूह में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

Maria Butina: covert Russian agent' will plead guilty National Rifle Association | रूसी जासूस मारिया बूटीना ने कबूला गुनाह, अमेरिकी कोर्ट में स्वीकार रिपब्लिकन एजेंट के साथ मिलकर की थी जासूसी

रूसी जासूस मारिया बूटीना ने कबूला गुनाह, अमेरिकी कोर्ट में स्वीकार रिपब्लिकन एजेंट के साथ मिलकर की थी जासूसी

Highlightsसरकार की ओर से कहा गया कि मारिया के एक अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ निजी संबंध है।मारिया बुटीना मूल रूप से साइबेरिया की निवासी हैं और उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा पर है। 

अमेरिका में 30 साल की एक लड़की मारिया बुटिना इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। महिला पर फेडरल कॉन्‍सपिरेसी के आरोप हैं और मामला अदालत में है। अमेरिकी सरकार को शक मारिया बुटिना जासूस है। वह 2015 से एफबीआई के निगरानी में थी। सरकारी वकीलों का कहना था कि मारिया अमेरिका में रहते हुए रूसी जासूसी का काम करती है। 

खबरों के मुताबिक, आरोपी रूसी एजेंट मारिया बुटिना, जो राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन (एनआरए) में घुसपैठ करने की भी आरोपी है। सोमवार को मारिया को कोर्ट में पेश किया गया था। केस के वकील का कहना है कि अमेरिकी अभियोजकों के बीच सौदा करने के बाद इस हफ्ते मारिया को सजा दी जा सकती है। मारिया पर आरोप यह भी है कि वह एक छोटा सा ग्रुप भी चलाती है,जिसका नाम राइट टू बियर आर्म्स है। मारिया ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है और वह सरकार को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। 

सीएनएन के मुताबिक सोमवार को बताया कि बुटीना ने इस मामले से परिचित एक स्रोत का हवाला देते हुए अमेरिकी सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हो गई है। वाशिंगटन में अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या चुटकन ने 12 दिसंबर के लिए सुनवाई निर्धारित की।

अमेरिकी सरकार ने मारिया पर एक रूसी अधिकारी और दो अमेरिकी नागरिकों के साथ काम करने का आरोप लगाया है, जो शक्तिशाली एनआरए लॉबी समूह में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, जो डोनाल्ड ट्रम्प समेत रिपब्लिकन राजनेताओं के करीबी संबंध रखते हैं और मास्को की ओर वाशिंगटन की नीति को प्रभावित कर सकते हैं। मारिया बुटीना मूल रूप से साइबेरिया से हैं और उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा पर है। 

सरकार की ओर से कहा गया कि मारिया के एक अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ निजी संबंध है और उसने एक व्‍यक्ति को एक विशेष संस्‍थान में नौकरी के लिए शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्‍ताव दिया था। हालांकि कोर्ट के सरकारी दस्तावेजों में इन लोगों के नाम नहीं लिखे हुए हैं। 

बता दें कि मारिया ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है और खुद को बेकसूर बताया है। अमेरिकी मजिस्‍ट्रेट कोर्ट ने उसे जेल में रखने का आदेश दिया क्‍योंकि उसके भागने का खतरा है। मारिया के वकील ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि मारिया रूसी एजेंसी बिल्कुल भी नहीं है वह सिर्फ एक छात्रा है। मारिया अमेरिका में अपने अच्छे भविष्य बनाने के लिए आई थी। 

Web Title: Maria Butina: covert Russian agent' will plead guilty National Rifle Association

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे