दस दिन पहले मनदीप ने की थी आत्महत्या, अब तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार, मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही न्यूयार्क पुलिस

By शिवेंद्र राय | Published: August 12, 2022 10:09 AM2022-08-12T10:09:07+5:302022-08-12T10:11:55+5:30

मंदीप कौर ने घरेलू हिंसा से तंग आकर न्यूयार्क में बीते 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। 32 साल की मंदीप को लड़का पैदा नहीं करने के लिए उनका पति लगातार मारता रहता था। एक वाडियो में मनदीप ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था और कहा था कि वह रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे रही हैं।

Mandeep had committed suicide ten days ago last rites have not taken place yet | दस दिन पहले मनदीप ने की थी आत्महत्या, अब तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार, मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही न्यूयार्क पुलिस

मंदीप कौर ने बीते 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी

Highlightsमनदीप की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है न्यूयार्क पुलिसन्यूयॉर्क के ही एक फ्यूनरल होम में रखा है मनदीप का शवपरिवार वाले भारत में करना चाहते हैं अंतिम संस्कार, पति खिलाफ

नई दिल्ली: बिजनौर की रहने वाली मंदीप कौर ने घरेलू हिंसा से तंग आकर न्यूयार्क में बीते 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी मनदीप का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। दरअसल मनदीप कौर का परिवार चाहता है कि उनका अंतिम संस्कार भारत में किया जाए जबकि ससुराल पक्ष और पति इससे सहमत नहीं हैं। न्यूयार्क पुलिस भी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है कि मनदीप घरेलू हिंसा से पीड़ित है थी या नहीं। ऐसे में मनदीप कौर का पार्थिव शरीर अब भी न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल इलाके के ही एक फ्यूनरल होम में रखा गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मनदीप कौर ने रो-रो कर बताया था कि वह घरेलू हिंसा से तंग आ चुकी है। मनदीप ने आरोप लगाया था कि एक बेटे की चाह में उसका पति रोज मार पीट करता है और वह अब और नहीं सह सकतीं। पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात को रिकार्ड कर मनदीप ने आत्महत्या कर ली थी। मनदीप के परिवार का कहना है कि यह घटना 2 अगस्त की है जबकि मनदीप के पति ने पुलिस को बताया कि यह घटना 1 अगस्त को ही घटी। मनदीप के पति  रणजोतबीर सिंह संधू का यह भी कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पांच साल पुराना है। फिलहाल उनकी शादी शुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी।

2018 में भारत से अमरीका आने के बाद मंदीप कौर अपने परिवार के साथ न्यूयार्क में एक भारतीय सिख परिवार के घर में ही किराए पर रहती थीं। मंदीप ने 1 अगस्त को अपने पिता को आखिरी वीडियो भेजा था। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि अब वह इस मारपीट को नहीं झेल सकती है। अमेरिका में हुई इस घटना के बाद लोग इंटरनेट पर मनदीप कौर को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम भी चला रहे हैं।

न्यूयार्क पुलिस ने मनदीप के शव को कस्टडी में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। लेकिन अब भी यह तय नहीं कर पा रही कि यह आत्महत्या थी या इसके लिए कोई जिम्मेदार था। इसी कारण अब तक मनदीप का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। हालांकि मंदीप कौर को न्याय दिलाने के लिए और घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई मानवाधिकार संस्थाएं सामने आई हैं।

Web Title: Mandeep had committed suicide ten days ago last rites have not taken place yet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे