मलेशिया: 97 साल के महातिर मोहम्मद कूदे प्रधानमंत्री के चुनाव में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले से दर्ज है नाम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 5, 2022 08:15 PM2022-11-05T20:15:15+5:302022-11-05T20:22:47+5:30

मलेशिया में प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए फिर से किस्मत आजमा रहे 97 साल के वयोवृद्ध नेता महातिर मोहम्मद पहले भी दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

Malaysia: 97-year-old Mahathir Mohamed Koude in the election of Prime Minister, the name is already recorded in the Guinness World Records | मलेशिया: 97 साल के महातिर मोहम्मद कूदे प्रधानमंत्री के चुनाव में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले से दर्ज है नाम

फाइल फोटो

Highlightsमलेशिया के 97 साल के वयोवृद्ध नेता महातिर मोहम्मद फिर कूदे पीएम पद की रेस में 2018 में उनका नाम "सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री" के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका हैमहातिर मोहम्मद साल 1981 से 2003 तक और साल 2018 से 2020 तक मलेशिया के पीएम रहे हैं

कुआलालंपुर: 97 साल की उम्र में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद एक बार फिर सत्ता के सबसे ऊंची गद्दी पाने के लिए प्रधानमंत्री चुनाव की रेस में कूद गये हैं। इसके लिए महातिर मोहम्मद ने शनिवार को बाकायदा अपनी उम्मीदवारी दाखिल की और आम चुनाव में प्रचार अभियान की भी औपचारिक शुरूआत कर दी।

मलेशिया के वयोवृद्ध नेता महातिर मोहम्मद पहले भी दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और 2018 में उन्होंने "दुनिया के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री" के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में शामिल हुए थे। महातिर 19 नवंबर को होने वाले आम चुनाव में मलेशिया के सबसे सुंदर आइलैंड लैंगकॉवी में अपनी पुरानी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए महातिर मोहम्मद ने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह मेरा आखिरी चुनाव होना चाहिए। वैसे मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, लेकिन चूंकि मैंने अपना आखिरी कार्यकाल पूरा नहीं किया था, इसलिए मैं जनता से इस बार अपने एक पूरे कार्यकाल के लिए फिर से मौका चाहता हूं।"

उन्होंने चुनावी अभियान में मलेशिया की जनता को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं अपना काम खत्म कर सकता हूं। मेरे पास जीतने का एक और अच्छा मौका है। आप लोग मुझे सपोर्ट करें।"

माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद इस चुनाम में लैंगकॉवी से अपनी सीट आसानी से जीतने सकते हैं लेकिन बावजूद उसे प्रधानमंत्री की रेस में उनके जीत की संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है।

मलेशिया के संसद में कुल सांसदों की संख्या 222 है लेकिन इस बात की बेहद कम संभावना है कि पूर्व पीएम मोहम्मद को फिर से बहुमत मिल सकेगा और वो फिर से सर्वोच्च गद्दी पा सकें। इससे पहले महातिर मोहम्मद साल 1981 से 2003 तक और फिर साल 2018 से 2020 तक मलेशिया पर शासन कर चुके हैं लेकिन दूसरे टर्म में उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरे करने से पहले ही महज दो साल में गिर गई थी।

मालूम हो कि मलेशिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने पिछले महीने संसद को भंग किये जाने का ऐलान करते हुए निर्धारित समय से 10 महीने पहले चुनाव की घोषणा कर दी थी। इस्माइल के समय से पहले चुनाव कराये जाने के फैसले को उनकी पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन बेहद साहसी फैसला बता रही है और पार्टी चाहती है कि मलेशिया की जनता याकूब को एक मजबूत जनादेश के साथ फिर से सरकार चलाने का मौका दे। 

Web Title: Malaysia: 97-year-old Mahathir Mohamed Koude in the election of Prime Minister, the name is already recorded in the Guinness World Records

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे