अमेरिका के दो और शहरों ने कोलम्बस के नाम से छुड़ाया पीछा, जानिए क्या है वजह

By रजनीश | Published: April 24, 2019 07:57 PM2019-04-24T19:57:56+5:302019-04-24T19:57:56+5:30

दोनों राज्यों के विधायकों ने पिछले सप्ताह बिल पारित किया जो कोलंबस दिवस को स्वदेशी पीपुल्स डे में बदल देगा। बिल को राज्यपालों के हस्ताक्षरों का इंतजार है।

Maine, Vermont change Columbus Day to Indigenous Peoples’ Day | अमेरिका के दो और शहरों ने कोलम्बस के नाम से छुड़ाया पीछा, जानिए क्या है वजह

वर्मोंट में बिल पेश करने वाले रेप डेबी इंग्राम ने कहा कि यह सही कदम है।

वर्मोंट और मेन जल्दी ही ऐसे शहर की लिस्ट में होंगे जहां अक्टूबर होलीडे का नाम बदले जाने की प्रक्रिया शुरू है। वहां अक्टूबर में मनाए जाने वाले कोलंबस हॉलीडे का नाम बदलकर स्वदेशी पीपल्स डे रखे जाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि यह नाम ऐसे लोगों के लिए बदला जा रहा है जो अमेरिका के खोजकर्ता कोलंबस के आने से बहुत पहले से वहां रह रहे थे। 

दोनों राज्यों के विधायकों ने पिछले सप्ताह बिल पारित किया जो कोलंबस दिवस को स्वदेशी पीपुल्स डे में बदल देगा। बिल को राज्यपालों के हस्ताक्षरों का इंतजार है। मुख्य एडवोकेसी डायरेक्टर के ACLU ने राज्य के प्रयासों की सराहना की।

ओमी अमरसिंघम ने बिल पारित होने के बाद बांगोर डेली न्यूज को बताया, यह एक ऐसे आदमी के लिए मनाए जाने वाले जश्न को रोकने का समय है जो सैकड़ों लोगों के लिए मौत और बीमारी लाया। यह समय ऐसे लोगों को सम्मानित करने का है जो यहां लंबे समय से रह रहे हैं।

कोलंबस को सम्मानित करने से ऐसे अत्याचारों की अनदेखी होती है जो कोलंबस और अन्य खोजकर्ताओं ने अमेरिका पहुंचने पर किए थे। कई अन्य लोगों का यह भी कहना है कि कोलंबस न तो यूरोपीय था और न ही अमेरिका की खोज करने वाला पहला व्यक्ति था। उनका कहना है कि कोलंबस से पहले कई इतिहासकार वहां पहुंच चुके थे।

वर्मोंट में बिल पेश करने वाले रेप डेबी इंग्राम ने कहा कि यह सही कदम है। कम से कम हम स्वीकार करते हैं कि हमारे मूल अमेरिकी भाइयों और बहनों पर कई अत्याचार हुए हैं।

वर्मोंट के बिल में कहा गया है कि वर्मोंट के मूल निवासी अबेंकी लोग थे जिनकी जमीन पर वर्मोंट को बसाया गया। यह छुट्टी वार्मोंट के ट्राइब्स लोगों में सांस्कृतिक विकास में मदद करेगी। लेकिन राज्य के लिए बिल एक औपचारिकता है। वरमोंट पिछले तीन साल से स्वदेशी पीपल्स डे मना रहा है।

समाचार नेटवर्क के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में न्यू मैक्सिको ने स्वदेशी पीपुल्स डे की छुट्टी मनाई थी। अलास्का, ओरेगन, मिनेसोटा और हवाई ने इस साल से पहले ही कोलंबस दिवस से दूरी बना लिया था।

Web Title: Maine, Vermont change Columbus Day to Indigenous Peoples’ Day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे