Liberation Of Haifa:इजराइली शहर हाइफा को मुक्त कराने वाले भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

By भाषा | Published: September 23, 2020 09:22 PM2020-09-23T21:22:04+5:302020-09-23T21:22:04+5:30

भारतीय मिशन ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकांउट पर स्थानीय समायानुसार अपराह्न पौने तीन बजे ‘डिस्प्ले पिक्चर’ (डीपी) के रूप में यह तस्वीर लगाई।

Liberation Of Haifa How Mysore And Jodhpur Lancers Fought All Odds To Free The Israeli City | Liberation Of Haifa:इजराइली शहर हाइफा को मुक्त कराने वाले भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

अपनी तीन घुड़सवार रेजिमेंटों-मैसूर, हैदराबाद तथा जोधपुर लांसर्स के प्रति सम्मान व्यक्त करती है। (file photo)

Highlightsदूतावास ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शहर में प्रवेश करते इन योद्धाओं की एक तस्वीर पोस्ट की। इतिहासकारों का मानना है कि 102 साल पहले 23 सितंबर के दिन अपराह्न पौने तीन बजे ही भारतीय सैनिकों ने हाइफा को मुक्त कराया था।

 हाइफाः इजराइल के हाइफा शहर को लगभग एक सदी पहले ऑटोमन साम्राज्य से मुक्त कराने वाले भारतीय सैनिकों को भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां श्रद्धांजलि दी।

दूतावास ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शहर में प्रवेश करते इन योद्धाओं की एक तस्वीर पोस्ट की। भारतीय मिशन ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकांउट पर स्थानीय समायानुसार अपराह्न पौने तीन बजे ‘डिस्प्ले पिक्चर’ (डीपी) के रूप में यह तस्वीर लगाई।

इतिहासकारों का मानना है कि 102 साल पहले 23 सितंबर के दिन अपराह्न पौने तीन बजे ही भारतीय सैनिकों ने हाइफा को मुक्त कराया था। भारतीय सेना 23 सितंबर के दिन को हर साल हाइफा दिवस के रूप में मनाती है और अपनी तीन घुड़सवार रेजिमेंटों-मैसूर, हैदराबाद तथा जोधपुर लांसर्स के प्रति सम्मान व्यक्त करती है। इन्हीं रेजिमेंटों के सैनिकों ने ही हाइफा को ऑटोमन से मुक्त कराया था।

भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिका के आर्थिक विकास को तेज किया: बाइडेन

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि भारतीय अमेरिकियों ने अपनी कड़ी मेहनत और उद्यमिता के दम पर अमेरिका के आर्थिक विकास को तेज किया और देश में सांस्कृतिक गतिशीलता लाने में मदद की है। चुनाव प्रचार के लिए निधि एकत्र करने के मकसद से आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी सदस्यों और चंदा देने वाले लोगों को आश्वासन दिया कि वे एच-1बी वीजा और वैध आव्रजन संबंधी उनकी चिंताओं को दूर करेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों ने किया था। उन्होंने कहा, ‘‘सोचिए, इस समुदाय ने देश के लिए क्या किया है? इसके उद्यमी देशभर और दुनिया में कारोबार चला रहे हैं। ये उद्यमी और नवोन्मेषक सिलिकन वैली का आधार हैं और दुनिया में कुछ सबसे प्रभावशाली कंपनियों का नेतृत्व करते हैं।’’ बाइडेन ने कहा, ‘‘आपने इस देश में आर्थिक एवं सांस्कृतिक गतिशीलता लाने में मदद की।’’ उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा कि एच-1बी वीजा, नस्ली अन्याय या जलवायु संकट को लेकर नुकसानदेह कदम सभी के लिए खतरा हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति चीजों को बेहतर नहीं बना रहे, बल्कि खराब कर रहे हैं।’’ बाइडेन ने कहा कि अभिभावक यह सोचने लगे हैं कि क्या यहां उनके बच्चों को वह भविष्य मिल पाएगा, जिसका उन्होंने सपना देखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर, मैं वादा करता हूं कि मैं चीजों को खराब नहीं, सर्वश्रेष्ठ बनाऊंगा, इस वैश्विक महामारी को मात दूंगा और अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लेकर आऊंगा, हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में मदद करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि स्वास्थ्यसेवा कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि अधिकार है। मैं एक ऐसी आव्रजन प्रणाली बनाऊंगा जो हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करे और हमारे मूल्यों को प्रतिबिम्बित करे।’’ बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकियों के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पारिवारिक मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह इसी कारण इस समुदाय को इतना अधिक महत्व देते हैं।

Web Title: Liberation Of Haifa How Mysore And Jodhpur Lancers Fought All Odds To Free The Israeli City

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे