पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को धन शोधन मामले में जमानत मिली

By भाषा | Published: April 14, 2021 07:54 PM2021-04-14T19:54:14+5:302021-04-14T19:54:14+5:30

Leader of Opposition in Pakistan Shahbaz Sharif gets bail in money laundering case | पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को धन शोधन मामले में जमानत मिली

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को धन शोधन मामले में जमानत मिली

लाहौर, 14 अप्रैल पाकिस्तान की अदालत ने धन शोधन और आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में विपक्ष और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ को बुधवार को जमानत दे दी।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज को सात अरब रुपये के धन शोधन व आय से अधिक संपत्ति के मामलों में आठ महीने पहले गिरफ्तार किया गया था।

चूंकि 69 वर्षीय शहबाज के खिलाफ अदालत में अन्य कोई मामला लंबित नहीं है इसलिए दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद उन्हें लाहौर के कोट लखपत जेल से रिहा कर दिया जाएगा। शहबाज 2008 से 2018 तक पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे हैं।

लाहौर उच्च न्यायालय ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद शहबाज को जमानत दी।

अदालत ने शहबाज को 50-50 लाख पाकिस्तानी रुपये के दो मुचलके भरने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leader of Opposition in Pakistan Shahbaz Sharif gets bail in money laundering case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे