दुनिया को अलविदा कह गए 'Cut, Copy, Paste' देने वाले लैरी टेस्लर

By स्वाति सिंह | Published: February 20, 2020 07:57 PM2020-02-20T19:57:25+5:302020-02-20T19:58:46+5:30

जेरॉक्स ने लिखा ' कट, कॉपी, पेस्ट, find और replace (ctrl+x, ctrl+c, ctrl+v) और ऐसे ही बहुत से कमांड बनाने वाले जेरॉक्स के पूर्व रिसर्चर लैरी टेस्लर। जिस शख्स ने आपके रोजमर्रा के काम को आसान कर दिया, उस शख़्स को धन्यवाद।'

Larry Tesler: Computer scientist who created cut-copy-paste dies at 74, he also paved for Apple Mac | दुनिया को अलविदा कह गए 'Cut, Copy, Paste' देने वाले लैरी टेस्लर

Larry Tesler: कंप्यूटर में यूजर इंटरफेस के डेवलपमेंट के शुरूआती दौर में लैरी का बेहद अहम योगदान रहा है।

Highlightsकंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का गुरुवार को 74 की उम्र में निधन हो गया।लैरी टेस्लर ने दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट कमांड दिया था

हाईटेक की इस दुनिया में कट...कॉपी...पेस्ट...कमांड इतना अहम हो गया है कि इसके बिना कई जरूरी काम रूक सकते हैं। इन तीनों कमांड की थियोरी देने वाले कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का गुरुवार (20 फरवरी) को 74 की उम्र में निधन हो गया। कंप्यूटर में यूजर इंटरफेस के डेवलपमेंट के शुरूआती दौर में लैरी का बेहद अहम योगदान रहा है।

साल 1960 के दशक में टेस्लर ने सिलिकॉन वैली में काम करना शुरू किया था। उस वक्त बस कुछ ही लोग कंप्यूटर को जानते थे। लैरी ने अपने करियर का काफी लंबा समय अमेरिकी कंपनी जेरॉक्स में बिताया, गुरुवार को जेरॉक्स ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। 

जेरॉक्स ने लिखा ' कट, कॉपी, पेस्ट, find और replace (ctrl+x, ctrl+c, ctrl+v) और ऐसे ही बहुत से कमांड बनाने वाले जेरॉक्स के पूर्व रिसर्चर लैरी टेस्लर। जिस शख्स ने आपके रोजमर्रा के काम को आसान कर दिया, उस शख़्स को धन्यवाद।'

लैरी का जन्म सन 1945 में न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कैलिफोर्निया के स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी में हुई। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूजर इंटरफेस डिजाइनर में स्पेसिलिटी ली। अपने शुरूआती करियर में लैरी ने कई तकनीकी संस्थानों में काम किया। इनमें जेरॉक्स पैलो ऑल्टो रिसर्च सेंटर भी है। इसके बाद स्टीव जॉब्स के कहने पर लैरी ने एप्पल में ज्वाइन किया। यहां उन्होंने 17 साल काम किया। एप्पल छोड़ने के बाद उन्होंने एक एजुकेशन स्टार्ट अप की स्थापना की। साथ ही वह कुछ समय के लिए वे अमेजन और याहू के साथ भी जुड़े रहे।

साल 1983 में लैरी की बदोलत एप्पल के सॉफ्टवेयर में लिसा कंप्यूटर पर कट, कॉपी, पेस्ट कमांड को शामिल किया गया था। यूं तो लैरी ने कंप्यूटर क्षेत्र में बहुत ही काम किया पर उनको सबसे ज्यादा कट...कॉपी...पेस्ट...कमांड ने पहचान दिलाई।

Web Title: Larry Tesler: Computer scientist who created cut-copy-paste dies at 74, he also paved for Apple Mac

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे