लापिद ने राष्ट्रपति से कहा, नई सरकार के गठन के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल

By भाषा | Published: June 3, 2021 09:41 AM2021-06-03T09:41:18+5:302021-06-03T09:41:18+5:30

Lapid told the President, there is enough support for the formation of the new government | लापिद ने राष्ट्रपति से कहा, नई सरकार के गठन के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल

लापिद ने राष्ट्रपति से कहा, नई सरकार के गठन के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, तीन जून इज़राइल के विपक्षी नेता येर लापिद ने राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से कहा कि उनके पास गठबंधन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन है।

यह जानकारी उन्होंने बुधवार मध्यरात की समय सीमा खत्म होने से मात्र आधे घंटे पहले दी।

उन्होंने इज़राइल के राष्ट्रपति को बताया कि सरकार में येश अतीद, कहोल लावन, इज़राइल बेइटिनु, लेबर, यामिना, न्यू होप, मेरेट्ज़ और रा'म जैसे राजनीतिक दल शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि पहले नाफ़्ताली बेनेट प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे।

लापिद ने रूवेन ने कहा, ‘‘ बेसिक लॉ: द गवर्नमेंट के खंड 13(बी) के अनुसार, मैं आपको यह बताते हुए काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं सरकार बनाने में सफल रहा हूं। सरकार बेसिक लॉ: द गवर्नमेंट के खंड 13(ए) के अनुसार एक वैकल्पिक सरकार होगी और एमके (‘नेसेट’ के सदस्य) नाफ़्ताली बेनेट पहले प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे। ’’

येश अतीद पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति महोदय, मैं आपको यह आश्वासन देना चाहता हूं कि यह सरकार इज़राइल के सभी नागरिकों की सेवा करने के लिए काम करेगी, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो इसके सदस्य नहीं हैं, विरोध करने वालों का सम्मान करेंगे और इज़राइली समाज के सभी हिस्सों को एकजुट करने के लिए जो हो सकेगा वो करेंगे।’’

येश अतीद के एक प्रवक्ता ने बताया कि लापिद ने ‘नेसेट’ के स्पीकर यारिव लेविन को भी राष्ट्रपति को भेजे संदेश की जानकारी दे दी है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने स्पीकर से अपनी कानूनी जिम्मेदारी को पूरा करने और जल्द से जल्द पूर्ण विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।

इज़राइल के राष्ट्रपति ने लापिद को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘ मैं आपको और पार्टी प्रमुखों को सरकार गठन को लेकर बनी सहमति के लिए बधाई देता हूं। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार की पुष्टि करने के लिए जल्द से जल्द ‘नेसेट’ का सत्र बुलाया जाए।’’

गौरतलब है कि देश में सरकार के साथ राष्ट्रपति भी बदलने जा रहे हैं। इज़राइली संसद ‘नेसेट’ में हुए गुप्त मतदान में अनुभवी नेता इसाक हर्जोग को देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया है।

वह आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति रिवलिन का स्थान लेंगे जो सात साल के कार्यकाल के बाद नौ जुलाई को कार्यभार छोड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lapid told the President, there is enough support for the formation of the new government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे