कोरोना वायरस से निपटने में हुई लापरवाही, किर्गिजस्तान ने स्वास्थ्य मंत्री और उप प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त

By भाषा | Published: April 1, 2020 04:39 PM2020-04-01T16:39:49+5:302020-04-01T16:39:49+5:30

किर्गिजस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 111 मामले सामने आए हैं, और अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है। 

Kyrgyz health minister, vice premier sacked over coronavirus response | कोरोना वायरस से निपटने में हुई लापरवाही, किर्गिजस्तान ने स्वास्थ्य मंत्री और उप प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त

किर्गिजस्तान में कोरोना वायरस के 111 मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने बीमारी से निपटने के उनके प्रयासों की आलोचना की थी। स्वास्थ्य मंत्री कोस्मोस्बेक चोलपोंबेव और उप प्रधानमंत्री अल्तीनाई उमरबेकोवा को बर्खास्त करने की घोषणा की गई है।

बिश्केक। किर्गिजस्तान सरकार में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिम्मेदार दो वरिष्ठ सदस्यों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया। राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने बीमारी से निपटने के उनके प्रयासों की आलोचना की थी। राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वास्थ्य मंत्री कोस्मोस्बेक चोलपोंबेव और उप प्रधानमंत्री अल्तीनाई उमरबेकोवा को बर्खास्त करने की घोषणा की गई है।

राष्ट्रपति ने कोविड-19 के खिलाफ देश की टास्क फोर्स का नेतृत्व करने में मदद करने वाले दोनों नेताओं की आलोचना करते हुए उनके काम को असंतोषजनक बताया था। जीनबेकोव ने कहा था कि उन्होंने बीमारी को फैलने दिया।

किर्गिजस्तान में कोरोना वायरस के 111 मामले सामने आए हैं, और अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8.72 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि 43 हजार से ज्यादा लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है।

 

Web Title: Kyrgyz health minister, vice premier sacked over coronavirus response

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे