कोविड-19 : बांग्लादेश में 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

By भाषा | Published: June 13, 2021 01:22 PM2021-06-13T13:22:53+5:302021-06-13T13:22:53+5:30

Kovid-19: Schools, colleges will remain closed in Bangladesh till June 30 | कोविड-19 : बांग्लादेश में 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

कोविड-19 : बांग्लादेश में 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

ढाका, 13 जून बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए बांग्लादेश ने 17 मार्च, 2020 को सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। सभी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गयी हैं।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अधिसूचना में कहा कि सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और कॉलेज स्तर के संस्थान, मदरसे आदि धार्मिक स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।

शिक्षा मंत्री दिपू मोनी ने पिछले महीने कहा था कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समीक्षा के बाद 13 जून से स्कूलों में सामान्य शिक्षण शुरू किया जा सकता है।

अधिसूचना के आधार पर अखबार ने लिखा है, ‘‘कुछ जिलों में कोविड-19 संबंधी स्थिति खराब हुई है और कई क्षेत्रों में लॉकडाउन है। छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड-19 तकनीकी समिति की सलाह पर प्रतिबंधों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Schools, colleges will remain closed in Bangladesh till June 30

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे