कोविड-19 और गर्भावस्था: महिलाओं को टीका नहीं लगवा पाने का अफसोस

By भाषा | Published: October 19, 2021 09:44 PM2021-10-19T21:44:54+5:302021-10-19T21:44:54+5:30

Kovid-19 and pregnancy: Women regret not getting vaccinated | कोविड-19 और गर्भावस्था: महिलाओं को टीका नहीं लगवा पाने का अफसोस

कोविड-19 और गर्भावस्था: महिलाओं को टीका नहीं लगवा पाने का अफसोस

फीनिक्स सिटी, 19 अक्टूबर (एपी) एमंडा हैरिसन अगस्त में 29 सप्ताह की गर्भवती थीं और उन्हें टीका नहीं लगा था, जब वह कोविड-19 से बीमार हो गयीं थीं। उनके लक्षण शुरू में तो हल्के थे, लेकिन अचानक उन्हें लगा कि सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

अलाबामा के फीनिक्स सिटी में रहने वाली हैरिसन को बर्मिंघम के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तय समय से दो महीने पहले बिटिया को जन्म दिलाया और हैरिसन को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा।

आज जब हैरिसन इस बारे में सोचती हैं तो भावुक हो जाती हैं लेकिन अपनी नवजात बिटिया को स्तनपान कराते समय वह सोचती हैं कि वह भाग्यशाली हैं।

कोलंबस निवासी किंडल निपर भी कोविड-19 के हल्के लक्षणों के साथ इस बीमारी से पीड़ित गयी थीं लेकिन उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। जुलाई में प्रसव के प्रस्तावित समय से काफी पहले ही प्रसव होने पर उनके बच्चे की मौत हो गयी।

हैरिसन और निपर अब गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीके लगवाने के लिहाज से प्रोत्साहित करने के लिए अपनी कहानियां साझा कर रही हैं ताकि वे खुद को और बच्चों को बचा सकें। गर्भवती महिलाओं के बीमार होने के मामले तेजी से बढ़ने के बीच उन्होंने यह प्रयास किया है।

अमेरिका में केवल 31 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने टीका लगवाया है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने 29 सितंबर को अत्यावश्यक परामर्श जारी कर महिलाओं से टीके की खुराक लेने की सिफारिश की।

एजेंसी ने आगाह किया कि गर्भावस्था में कोविड-19 होने से समय-पूर्व प्रसव हो सकता है और अन्य प्रतिकूल नतीजों का सामना करना पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 and pregnancy: Women regret not getting vaccinated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे