किम जोंग ने लिखा डोनाल्ड ट्रंप को सकारात्मक पत्र, दोबारा मिलने की इच्छा जताई

By भाषा | Published: September 11, 2018 05:39 AM2018-09-11T05:39:05+5:302018-09-11T05:39:05+5:30

ट्रंप को किम जोंग उन का दूसरी बैठक की मांग करने वाला पत्र मिला:व्हाइट हाउस

Kim Jong wrote a positive letter to Donald Trump, expressed his desire to meet again | किम जोंग ने लिखा डोनाल्ड ट्रंप को सकारात्मक पत्र, दोबारा मिलने की इच्छा जताई

किम जोंग ने लिखा डोनाल्ड ट्रंप को सकारात्मक पत्र, दोबारा मिलने की इच्छा जताई

वाशिंगटन, 11 सितंबरः अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के जिस 'सकारात्मक पत्र' इंतजार थी, वह उन तक पहुंच गया है। इस खत में किम जोंग-उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति से जल्द ही दूसरी बार मिलने की इच्छा जाहिर की है। वाइट हाउस ने सोमवार को खत के डॉनल्ड ट्रंप तक पहुंचने की जानकारी देते हुए बताया कि किम जोंग-उन के साथ ट्रंप की दूसरी बैठक पर बातचीत पहले से ही जारी है। बता दें कि गत शुक्रवार को ट्रंप ने किम जोंग-उन से 'सकारात्मक पत्र' मिलने की उम्मीद जाताई थी। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बैठक की मांग करने वाला उत्तर कोरिया के नेता का एक ‘‘सकारात्मक पत्र’’ मिला है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने पत्रकारों को बताया,‘‘राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है। यह बहुत ही सकारात्मक पत्र है।’’ उन्होंने बताया कि संदेश से पता चलता है कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है।’’ 

Web Title: Kim Jong wrote a positive letter to Donald Trump, expressed his desire to meet again

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे