कजाकिस्तान के अलमाटी में हवाई अड्डे के पास विमान क्रैश, 100 लोग थे सवार, 14 की मौत

By विनीत कुमार | Published: December 27, 2019 09:07 AM2019-12-27T09:07:09+5:302019-12-27T09:17:38+5:30

मिली जानकारी के अनुसार विमान को कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अलमाटी से देश की राजधानी नुरसुल्तान जाना था। अलमाटी एयरपोर्ट के अनुसार विमान में 95 यात्री और 5 क्रू-मेंबर सवार थे।

Kazakhstan plane crass with 100 people on board crashes near airport in Almaty | कजाकिस्तान के अलमाटी में हवाई अड्डे के पास विमान क्रैश, 100 लोग थे सवार, 14 की मौत

कजाकिस्तान के अलमाटी में विमान क्रैश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकजाकिस्तान के अलमाटी में हवाई अड्डे के पास विमान क्रैशविमान में 100 लोग सवार थे, फिलहाल 14 लोगों की मौत की पुष्टि

कजाकिस्तान के अलमाटी में हवाई अड्डे के निकट एक विमान क्रैश हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इसमें 100 लोग सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद बचाव कार्य शुरू हो गया है और 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार विमान को कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अलमाटी से देश की राजधानी नूर-सुल्तान जाना था। अलमाटी एयरपोर्ट के अनुसार विमान में 95 यात्री और 5 क्रू-मेंबर सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान ने स्थानीय समय के अनुसार 7.22 बजे नीचे की ओर से गिरना शुरू हुआ और एक कंक्रीट के बने बैरियर सहित दो मंजिला बिल्डिंग से टकरा गया।


अलमाटी हवाईअड्डे ने अपने फेसबुक पन्ने पर एक बयान में कहा कि कोई आग नहीं लगी थी। हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरु हो गया। विमान नूर-सुल्तान जा रहा था। एएफपी की खबर में आपात मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि नौ लोग मारे गए हैं और नौ अन्य घायल हुए हैं।

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने पीड़ित परिवारों को अनुगह राशि देने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जाएगी। तोकायेव ने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच करने के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया गया है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Kazakhstan plane crass with 100 people on board crashes near airport in Almaty

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे