कराची प्लेन क्रैश मामले में साजिश का शक गहराया, विमान के मलबे से मिले 3 करोड़ रुपये नकदी, जांच के दिए गए आदेश

By पल्लवी कुमारी | Published: May 29, 2020 02:03 PM2020-05-29T14:03:09+5:302020-05-29T14:03:09+5:30

Pakistan International Airlines (PIA) plane crash in Karachi: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान 22 मई को कराची जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोग ही बच पाए थे।

karachi plane crash: find rs 3 crore in wreckage of crashed pakistan aircraft investigation ordered | कराची प्लेन क्रैश मामले में साजिश का शक गहराया, विमान के मलबे से मिले 3 करोड़ रुपये नकदी, जांच के दिए गए आदेश

PIA Plane Crash (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)

Highlightsअधिकारी ने बताया कि 47 शवों की पहचान कर ली गई है और अब तक 43 शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है। कराची प्लेन क्रैश: यह पाकिस्तान के इतिहास में अब तक की बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है।

कराची: पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से तीन करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद हुई है। जिसके बाद विमान हादसे के साजिस का शक गहरा गया है। इस विमान में 99 लोग सवार थे जिनमें से नौ बच्चे समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी। विमान पीके-8303 लाहौर से कराची जा रहा था और इसी दौरान वह कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट के रिहाइशी इलाके में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चमत्कारी तरीके से दो यात्री इसमें सुरक्षित बच गए।

जांच के दिए गए आदेश, इतनी बड़ी रकम  हवाईअड्डे की सुरक्षा और सामान जांच तंत्र से कैसे पास हो गई

एक अधिकारी ने गुरुवार (28 मई) को बताया कि विमान के मलबे से जांचकर्ता और बचाव अधिकारियों ने विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद की हैं, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि हवाईअड्डे की सुरक्षा और सामान जांच तंत्र से कैसे पास हो गई। 

उन्होंने कहा कि यह राशि दो थैलों में पड़ी मिली है। अधिकारी ने बताया कि शवों और सामान की पहचान की प्रक्रिया चल रही है ताकि इसे उनके परिजन को सौंपा जा सके। इस दुर्घटना में चालक दल के सदस्यों समेत 97 लोगों की मौत हो गई। यह पाकिस्तान के इतिहास में अब तक की बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है।  अधिकारी ने बताया कि 47 शवों की पहचान कर ली गई है और अब तक 43 शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है। 

दिसंबर 2016 के बाद पाकिस्तान का सबसे बड़ा विमान हादसा

पाकिस्तान में सात दिसंबर 2016 के बाद यह पहला बड़ा विमान हादसा है जब चित्राल से इस्लामाबाद आ रहा एक पीआईए एटीआर-42 विमान बीच में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 48 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में गायक और ईसाई धर्म के प्रचारक जुनेद जमशेद भी शामिल थे। यह हादसा उस दिन हुआ है जब पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने 22 मई से 27 मई तक ईद की छुट्टियों की घोषणा की। 

Web Title: karachi plane crash: find rs 3 crore in wreckage of crashed pakistan aircraft investigation ordered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे