जेपीमॉर्गन के डाइमन ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में मजाक पर खेद जताया

By भाषा | Published: November 25, 2021 12:05 AM2021-11-25T00:05:01+5:302021-11-25T00:05:01+5:30

JPMorgan's Diemon regrets joke about Communist Party of China | जेपीमॉर्गन के डाइमन ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में मजाक पर खेद जताया

जेपीमॉर्गन के डाइमन ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में मजाक पर खेद जताया

न्यूयार्क, 24 नवंबर (एपी) जेपीमॉर्गन चेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेमी डाइमन ने बुधवार को कहा कि उन्हें चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में मजाक करने का ‘‘वास्तव में खेद है।’’

डाइमन बोस्टन में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी हांगकांग में था और मैंने मजाक किया कि कम्युनिस्ट पार्टी अपना 100वां वर्ष मना रही है, जेपीमॉर्गन भी मना रही है। मैं आपसे एक शर्त लगा सकता हूं कि हम लंबे समय तक टिके रहेंगे।’’

कई बड़े अमेरिकी बैंकों का चीन में कामकाज है और वहां व्यापार करने की उनकी क्षमता और वे कितने सफल होते हैं, यह अक्सर चीनी सरकार की इच्छा पर निर्भर होता है।

डाइमन अपने मन की बात कहने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें चीन के बारे में की गई टिप्पणी पर खेद है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लोगों के किसी भी समूह के बारे में मजाक करना या उसे बदनाम करना कभी भी सही नहीं है, चाहे वह देश हो, उसका नेतृत्व हो या समाज एवं संस्कृति का कोई हिस्सा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कंपनी की ताकत और लंबे समय तक टिके रहने पर जोर देने की कोशिश कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JPMorgan's Diemon regrets joke about Communist Party of China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे