पुतिन से बाइडन को 2021 में मिला सबसे महंगा उपहार, जानें अन्य विदेशी नेताओं के तोहफों के बारे में
By मनाली रस्तोगी | Published: February 24, 2023 04:33 PM2023-02-24T16:33:11+5:302023-02-24T16:35:23+5:30
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को साल 2021 में एक सबसे महंगा उपहार मिला था।

(फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से साल 2021 में एक सबसे महंगा उपहार मिला था। स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ द चीफ ऑफ प्रोटोकॉल के अनुसार, यह एक अनोखा रूसी पेन और डेस्क सेट था, जिसकी कीमत 12,000 डॉलर (9.9 लाख रुपये) थी।
वहीं, बाइडन ने पुतिन को अपने सिग्नेचर एविएटर सनग्लासेस के साथ देश के आधिकारिक स्तनपायी अमेरिकी बाइसन की एक क्रिस्टल मूर्ति भी उपहार में दी। गुरुवार को जारी सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, उस साल बाइडन और प्रशासन के अन्य अधिकारियों को मिले कई तोहफों में से एक "खोलुय लैकर मिनिएचर वर्कशॉप डेस्क राइटिंग सेट एंड पेन" था।
72 पन्नों की रिपोर्ट "उन तरीकों पर अंतर्दृष्टि प्रदान करती है जिनमें विदेशी नेता व्हाइट हाउस के साथ कूटनीति को निजीकृत करने की कोशिश करते हैं।" बाइडन ने इस उपहार को इस आधार पर स्वीकार किया कि ऐसा करने से इनकार करना रूस और अमेरिका दोनों के लिए शर्मनाक होगा। रिपोर्ट के अनुसार, महंगे डेस्क सेट को बाद में राष्ट्रीय अभिलेखागार में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बाइडन को सितंबर 2021 में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से 700 डॉलर (लगभग 57,000 रुपए ) का अमेरिकी झंडा मिला था। जून 2021 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बाइडन को खुद का चांदी से बना एक चित्र भेंट किया, जिसकी अनुमानित कीमत 2,200 डॉलर (1.8 लाख रुपये) थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जून के अंत में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी और उनकी पत्नी ने बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को 28,800 डॉलर (23 लाख रुपये) कीमत के सिल्क कारपेट दिए थे। अमेरिका में संघीय कानून के अनुसार, विदेश विभाग को 415 डॉलर (लगभग 34,000 रुपए) से अधिक के किसी भी उपहार का खुलासा करना चाहिए जो विदेशी गणमान्य व्यक्तियों ने शीर्ष अधिकारियों को प्रस्तुत किया है।