भारत में अमेरिकी राजदूत रहे रिचर्ड वर्मा को राष्ट्रपति बाइडन ने शीर्ष राजनयिक पद के लिए नामित किया

By भाषा | Published: December 24, 2022 09:35 AM2022-12-24T09:35:38+5:302022-12-24T09:52:06+5:30

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में विशेषज्ञ और मशहूर वकील रौनक डी देसाई ने कहा, राजदूत वर्मा विदेश विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी बनने के लिए एकदम योग्य हैं।

joe biden nominates Indian american richard Verma to top diplomatic position | भारत में अमेरिकी राजदूत रहे रिचर्ड वर्मा को राष्ट्रपति बाइडन ने शीर्ष राजनयिक पद के लिए नामित किया

Indian American Richard Verma/ photo: ANI

Highlightsजो बाइडन ने शुक्रवार को रिचर्ड वर्मा के नामांकन की घोषणा की थी।रिचर्ड वर्मा ओबामा प्रशासन के दौरान विधायी मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले रिचर्ड अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील एवं राजनयिक रिचर्ड वर्मा को एक शीर्ष कूटनीतिक पद के लिए नामित किया है। वर्मा (54) अभी मुख्य विधि अधिकारी और मास्टरकार्ड में हेड ऑफ ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हैं। अगर सीनेट उनके नाम पर मुहर लगाती है तो वह प्रबंधन एवं संसाधनों के उप विदेश मंत्री पद पर तैनात होंगे जिससे वह विदेश विभाग में शीर्ष पद पर तैनात होने वाले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं रिचर्ड वर्मा

बाइडन ने शुक्रवार को वर्मा के नामांकन की घोषणा की थी। वह 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत भी रहे। रिचर्ड ओबामा प्रशासन के दौरान विधायी मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं।

वर्मा विदेश विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी बनने के लिए एकदम योग्यः  मशहूर वकील रौनक डी देसाई

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में विशेषज्ञ और मशहूर वकील रौनक डी देसाई ने कहा, ‘‘राजदूत वर्मा विदेश विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी बनने के लिए एकदम योग्य हैं। उनके अनुभव और दूरदृष्टि की व्यापकता उन्हें दुनियाभर में अमेरिकी हितों और मूल्यों को बढ़ावा देने तथा उनकी रक्षा करने में एक शक्तिशाली नेता बनाती है।’’ 

Web Title: joe biden nominates Indian american richard Verma to top diplomatic position

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे