अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बाइडेन होंगे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे चुनौती

By भाषा | Published: June 6, 2020 04:56 PM2020-06-06T16:56:41+5:302020-06-06T16:56:41+5:30

जो बाइडेन बराक ओबामा प्रशासन में वर्ष 2009 से 2017 तक अमेरिका के 47वें उप-राष्ट्रपति थे और अमेरिका-भारत के बीच मजबूत संबंधों के पैरोकार रहे थे।

Joe Biden formally clinches Democratic nomination to challenge Donald Trump in presidential polls | अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बाइडेन होंगे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे चुनौती

जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsजो बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी प्राप्त करने के पात्र बन गए हैं।अब व्हाइट हाउस की दौड़ में जो बाइडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका-भारत के बीच मजबूत संबंधों के पैरोकार पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी प्राप्त करने के पात्र बन गए हैं और अब व्हाइट हाउस की दौड़ में वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगे।

शुक्रवार रात तक 77 वर्षीय बाइडेन ने कुल 3,979 प्रतिनिधियों में से 1,991 का समर्थन हासिल कर लिया, जिसके साथ वह डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक नामांकन को हासिल करने पात्र बन गए हैं। बाइडेन बराक ओबामा प्रशासन में वर्ष 2009 से 2017 तक अमेरिका के 47वें उप-राष्ट्रपति रहे।

अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में उन्हें औपचारिक रूप से नामित किया जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में वह रिपब्लिकन पार्टी के 73 वर्षीय ट्रंप को चुनौती देंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी में बहुसंख्यक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करने के बाद बाइडेन ने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास में एक कठिन समय है और इसका जवाब ट्रंप की आक्रामक, विभाजनकारी राजनीति नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश नेतृत्व चाह रहा है। ऐसा नेतृत्व जो हमें एकजुट कर सके, जो हमें एक साथ ला सके।’’ बाइडेन भारत और अमेरिका के संबंधों के हिमायती रहे हैं। 2008 में एक सीनेटर के नाते उन्होंने ऐतिहासिक असैन्य परमाणु संधि के पक्ष में मतदान किया था। वह 2013 में भारत आए थे। बाइडेन की उम्मीदवारी अब केवल औपचारिकता मानी जा रही है क्योंकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बर्नी सेंडर्स ने इस दौड़ से कदम वापस ले लिए हैं और अब दोनों की टीम ट्रंप को हराने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

Web Title: Joe Biden formally clinches Democratic nomination to challenge Donald Trump in presidential polls

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे