जापान-अमेरिकाः योशिहिदे सुगा ने डोनाल्ड ट्रम्प से की बात, गठबंधन को मजबूत करना, उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर बात

By भाषा | Published: September 21, 2020 02:02 PM2020-09-21T14:02:59+5:302020-09-21T14:02:59+5:30

घरेलू मुद्दों पर अपने राजनीतिक कौशल के लिए पहचाने जाने वाले, सुगा ने कम ही विदेश यात्राएं की हैं और उनके कूटनीतिक कौशल अभी ज्ञात नहीं हैं। हालांकि, उनसे आबे की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। 

Japan-US Yoshihida Suga talks Donald Trump strengthening alliance talks on North Korea's missile test | जापान-अमेरिकाः योशिहिदे सुगा ने डोनाल्ड ट्रम्प से की बात, गठबंधन को मजबूत करना, उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर बात

स्वास्थ्य कारणों के चलते शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सुगा ने उनकी जगह ली है।

Highlightsकोरोना वायरस के टीके के विकास और उपचार के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं में भी सहयोग का संकल्प जताया। जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने करीब 25 मिनट फोन पर बात की।सुगा ने कहा कि ट्रम्प ने भी कहा कि वह भी गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं।

तोक्योः योशिहिदे सुगा ने जापान के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद पहली औपचारिक बातचीत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से की।

देश के नेता के रूप में उनका पहला राजनयिक फोन ट्रम्प को करना, दोनों सहयोगियों के बीच घनिष्ठ संबंध को उजागर करता है। स्वास्थ्य कारणों के चलते शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सुगा ने उनकी जगह ली है।

सुगा ने ट्रम्प से फोन पर बात करने के बाद रविवार देर रात को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने उनसे कहा कि जापान-अमेरिका गठबंधन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की नींव है और हम करीबी समन्वय जारी रखने पर सहमत हुए।’’ सुगा ने कहा कि ट्रम्प ने भी कहा कि वह भी गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु खतरों के संबंध में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने करीब 25 मिनट फोन पर बात की।

दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के टीके के विकास और उपचार के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं में भी सहयोग का संकल्प जताया। घरेलू मुद्दों पर अपने राजनीतिक कौशल के लिए पहचाने जाने वाले, सुगा ने कम ही विदेश यात्राएं की हैं और उनके कूटनीतिक कौशल अभी ज्ञात नहीं हैं। हालांकि, उनसे आबे की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। 

Web Title: Japan-US Yoshihida Suga talks Donald Trump strengthening alliance talks on North Korea's missile test

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे