चीन के साथ ‘‘रोजाना संघर्ष करता है’’ जापान: जापानी राजदूत

By भाषा | Published: July 21, 2021 01:10 PM2021-07-21T13:10:55+5:302021-07-21T13:10:55+5:30

Japan "struggles daily" with China: Japanese envoy | चीन के साथ ‘‘रोजाना संघर्ष करता है’’ जापान: जापानी राजदूत

चीन के साथ ‘‘रोजाना संघर्ष करता है’’ जापान: जापानी राजदूत

कैनबरा, 21 जुलाई (एपी) ऑस्ट्रेलिया में जापानी राजदूत शिंगो यामागामी ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ जापान के संबंध तनावपूर्ण चीनी-ऑस्ट्रेलियाई संबंधों से बेहतर नहीं रहे हैं।

राष्ट्रीय मतभेदों के बावजूद चीन के साथ लाभकारी संबंध कैसे बनाए जा सके हैं, इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में अक्सर जापान का उदाहरण दिया जाता है। लेकिन यामागामी ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में इस पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से उन्होंने चीन के साथ जापान के संबंधों की स्थिति को लेकर ऑस्ट्रेलिया में एक आम गलत धारणा देखी है।

यामागामी ने ऑस्ट्रेलिया के ‘नेशनल प्रेस क्लब’ से कहा, ‘‘इस तर्क का निष्कर्ष यह है कि जापान अपने पड़ोसी चीन से निपटने के मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर काम कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सरल जवाब है: ऐसा नहीं है। मैं इस तर्क से इत्तेफाक नहीं रखता हूं। क्यों? क्योंकि जापान हर रोज संघर्ष कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि जापान, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों को चीन के कारण पैदा हो रही चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। यामागामी ने कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए। आप बेहतरीन काम कर रहे हैं। हम एक ही नौका पर सवार हैं और हमें मिलकर काम करना चाहिए।’’

चीन के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंध पिछले साल की शुरुआत से तनावपूर्ण हो गए हैं, जब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोविड- 19 वैश्विक महामारी की उत्पत्ति की स्वतंत्र जांच का आह्वान किया था। ऑस्ट्रेलिया ने चीनी प्रौद्योगिकी और प्रमुख बुनियादी ढांचे में निवेश को अवरुद्ध कर दिया है और चीन ऑस्ट्रेलिया से आयात कम करने के लिए अन्य कदमों के साथ शुल्क लगा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan "struggles daily" with China: Japanese envoy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे