विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिक्स बैठक में लिया हिस्सा, कहा- सीमा पार आतंकवाद पर दिखाएं जीरो टॉलरेंस

By रुस्तम राणा | Published: May 19, 2022 08:32 PM2022-05-19T20:32:41+5:302022-05-19T20:35:04+5:30

भारतीय विदेश मंत्री ने वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिक्स को आतंकवाद, विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए। 

Jaishankar calls for zero tolerance to cross-border terrorism at BRICS meet | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिक्स बैठक में लिया हिस्सा, कहा- सीमा पार आतंकवाद पर दिखाएं जीरो टॉलरेंस

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिक्स बैठक में लिया हिस्सा, कहा- सीमा पार आतंकवाद पर दिखाएं जीरो टॉलरेंस

Highlightsब्रिक्स की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 8 प्रमुख बिंदुओं पर बात कीविदेश मंत्री ने कहा- ब्रिक्स को UNSC में सुधार का समर्थन करना चाहिए

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) को आतंकवाद, खासकर सीमा पार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए।

ब्रिक्स की एक वर्चुअली मीटिंग को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने आठ प्रमुख बिंदुओं पर बात की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने बार-बार संप्रभु समानता, क्षेत्रीय अखंडता और अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति सम्मान की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हमें इन वादों पर खरा उतरना चाहिए। ब्रिक्स को आतंकवाद, विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए। 

एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन संक्रट के प्रभाव से ऊर्जा, भोजन और वस्तुओं की कीमतों में तेज वृद्धि हुई है, यह कहते हुए कि विकासशील दुनिया की खातिर इसे कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,"ब्रिक्स को सर्वसम्मति से और विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार का समर्थन करना चाहिए।" 

वहीं जयशंकर ने जलवायु कार्रवाई और जलवायु न्याय के लिए विकसित देशों द्वारा संसाधनों की विश्वसनीय प्रतिबद्धता के लिए दबाव बनाने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने कहा, 'हमें न केवल कोविड महामारी से सामाजिक-आर्थिक सुधार की तलाश करनी चाहिए, बल्कि लचीला और विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला भी बनानी चाहिए।

एस जयशंकर ने कहा, डिजीटल दुनिया विश्वास और पारदर्शिता को उचित सम्मान देगी, उन्होंने कहा, सतत विकास लक्ष्यों को व्यापक तरीके से संपर्क किया जाना चाहिए।

Web Title: Jaishankar calls for zero tolerance to cross-border terrorism at BRICS meet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :S Jaishankar