जयशंकर दो देशों के दौरे के अंतिम चरण में मॉरीशस पहुंचे

By भाषा | Published: February 21, 2021 10:43 PM2021-02-21T22:43:26+5:302021-02-21T22:43:26+5:30

Jaishankar arrives in Mauritius in final leg of tour of two countries | जयशंकर दो देशों के दौरे के अंतिम चरण में मॉरीशस पहुंचे

जयशंकर दो देशों के दौरे के अंतिम चरण में मॉरीशस पहुंचे

पोर्ट लुई (मॉरीशस), 21 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर दो देशों के अपने दौरे के अंतिम चरण में रविवार को मॉरीशस पहुंचे, जहां वह हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पड़ोसी देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे।

जयशंकर मॉरीशस के दो दिनों के दौरे के दौरान राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपुन और प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मिलेंगे।

जयशंकर ने यहां पहुंचने के शीघ्र बाद ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते-बोनसोइर मॉरीशस। विदेश मंत्री एलन गानू गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद। सार्थक यात्रा की उम्मीद करता हूं।’’

वह मॉरीशस के विदेश मंत्री सहित अन्य मंत्रियों से भी मिलेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

जयशंकर अपनी यात्रा के पहले पड़ाव मालदीव से यहां पहुंचे हैं।

मालदीव और मॉरीशस, दोनों ही हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के महत्वपूर्ण समुद्री पड़ोसी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar arrives in Mauritius in final leg of tour of two countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे