Ivory Coast road accident kills: 2 बसों में जोरदार भिड़ंत, आग में झुलसे 26, 28 घायल, हर तरफ खून ही खून

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2024 10:06 AM2024-12-07T10:06:50+5:302024-12-07T10:07:36+5:30

Ivory Coast road accident kills: मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हो गई। बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Ivory Coast road accident kills 26 die 28 injured Tragedy strikes a month after deadly collision claims 21 lives | Ivory Coast road accident kills: 2 बसों में जोरदार भिड़ंत, आग में झुलसे 26, 28 घायल, हर तरफ खून ही खून

file photo

Highlightsमारे गए 26 लोगों में से दस की मौत टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई। मंत्री ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर अधिक सतर्क रहने की अपील की है।

Ivory Coast road accident kills: आइवरी कोस्ट में शुक्रवार को दो बसों की भीषण टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश के मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हो गई। बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार, मारे गए 26 लोगों में से दस की मौत टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई। स्थानीय मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित किए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में दो वाहनों में लगी आग देखी जा सकती है। बयान में कहा गया, ‘‘परिवहन मंत्री ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर अधिक सतर्क रहने की अपील की है।’’

खस्ताहाल सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण पश्चिमी अफ्रीकी देश में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। मंत्रालय के अनुसार, इस तरह की दुर्घटनाओं में हर साल एक हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

Web Title: Ivory Coast road accident kills 26 die 28 injured Tragedy strikes a month after deadly collision claims 21 lives

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे