Ivory Coast road accident: 21 की मौत और 10 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2024 09:01 PM2024-11-11T21:01:03+5:302024-11-11T21:01:55+5:30

Ivory Coast road accident: दुर्घटना रविवार रात को सोब्रे और गगनोआ शहर को जोड़ने वाली सड़क के एक हिस्से पर हुई हालांकि इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई।

Ivory Coast road accident 21 killed and 10 injured ABIDJAN south-central town of Gagnoa | Ivory Coast road accident: 21 की मौत और 10 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsबयान के मुताबिक, जांच शुरू कर दी गई है। गाड़ी की गति बनाये रखने का आह्वान करता है।

Ivory Coast road accident: आइवरी कोस्ट में एक सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात को सोब्रे और गगनोआ शहर को जोड़ने वाली सड़क के एक हिस्से पर हुई हालांकि इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई।

बयान के मुताबिक, जांच शुरू कर दी गई है। बयान में बताया गया, “परिवहन मंत्रालय सभी वाहन चालकों से सड़क यातायात के दौरान अधिक सतर्क रहने, यातायात नियमों का पालन करने, विशेष रूप से अन्य वाहन से आगे निकलने की होड़ में सावधानी बरतने और अलग-अलग गति सीमाओं के अनुसार अपनी गाड़ी की गति बनाये रखने का आह्वान करता है।” 

Web Title: Ivory Coast road accident 21 killed and 10 injured ABIDJAN south-central town of Gagnoa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे