इटली का कोरोना वायरस का टीका बनाने का दावा, चूहों के बाद मानव कोशिका पर प्रयोग रहा सफल, जल्द शुरू होगा इंसानों पर टेस्ट

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2020 09:38 AM2020-05-06T09:38:59+5:302020-05-06T09:40:51+5:30

इटली के शोधकर्ताओं के अनुसार कोरोना वायरस के वैक्सीन से जुड़े टेस्ट को स्पालनजानी हॉस्पिटल में किया गया। चूहों पर टेस्ट के दौरान देखा गया कि वैक्सीन से एंटीबॉडी तैयार हो रहा है जो इंसानों के सेल्स पर भी काम कर सकता है।

Italy Scientists Claim First COVID-19 Vaccine that may neutralize coronavirus in human | इटली का कोरोना वायरस का टीका बनाने का दावा, चूहों के बाद मानव कोशिका पर प्रयोग रहा सफल, जल्द शुरू होगा इंसानों पर टेस्ट

इटली ने किया कोरोना का वैक्सीन तैयार करने का दावा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइटली ने किया कोरोना का टीका बनाने का दावा, इंसानों की कोशिकाओं पर सफल रहा परीक्षणइंसानों पर जल्द शुरू होगा वैक्सीन का टेस्ट, दुनिया भर में कोरोना से 2.5 लाख से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

इटली ने दावा किया है कि उसने दुनिया का पहला कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित कर लिया है। इस दावे के अनुसार ये वैक्सीन इंसानों पर काम कर सकता है। रोम के एक अस्पताल में किए गए परीक्षणों के अनुसार कोरोना वायरस वैक्सीन से चूहों में एंटीबॉडी सफलतापूर्वक तैयार हुए जो मानव कोशिकाओं पर भी काम करते हैं। इटली की ओर से ये दावा ऐसे मौके पर आया जब कोरोना से दुनिया भर में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस टेस्ट को संक्रमाक बीमारी से जुड़े स्पालनजानी हॉस्पिटल में किया गया। चूहों पर टेस्ट के बाद माना जा रहा है कि इसका प्रयोग इंसानों पर सफल होगा। दरअसल ऐसा दावा है कि चूहों में जो एंटीबॉडी तैयार हुए हैं, वो इंसानों के शरीर में भी काम कर सकते हैं। 

रोम के स्पालनजानी नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर इन्फेक्शन डिजीज के शोधकर्ताओं ने कहा कि जब वैक्सीन का इस्तेमाल इंसानों के सेल्स पर किया गया तो देखा गया कि इसने कोशिका में मौजूद वायरस को खत्म कर दिया। शोधर्कता के अनुसार वैक्सीन का टेस्ट अब तक के सबसे उन्नत चरण मे है। इंसानों पर सीधे तौर पर इसका परीक्षणा गर्मियों के बाद शुरू हो सकता है।

इससे पहले मंगलवार को इजरायल के रक्षा मंत्री नैफताली बेन्नेट ने भी दावा किया कि उनके देश ने कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी बना ली है। बेन्नेट के अनुसार, इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) ने कोविड-19 की एंटीबॉडी विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है। उन्‍होंने कहा कि हमारी टीम ने कोरोना वायरस को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है। साथ ही पेटेंट और उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 35 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, करीब 2 लाख 58 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस बीमारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इटली में भी 30 हजार के करीब लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। 

दूसरी ओर भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं। भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 33514 है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कुल 1694 लोग अपनी जान कोरोना के कारण गंवा चुके हैं। वहीं, 14,182 लोग इस बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।

Web Title: Italy Scientists Claim First COVID-19 Vaccine that may neutralize coronavirus in human

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे